शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले बेटे आर्यन खान ने बीते साल अप्रैल के महीने में अपने फैशन ब्रैंड को लॉन्च किया था. आर्यन ने अपना ये ब्रैंड बंटी सिंह और Leti Blagoeva के साथ मिलकर लॉन्च किया था.
आर्यन का शाहरुख संग काम करने का कैसा था एक्सपीरियंस?
आर्यन ने पापा शाहरुख खान के नक्शेकदम पर न चलने का फैसला लिया है. वो एक्टिंग नहीं, बल्कि फैशन, लाइफस्टाइल और डायरेक्शन की गद्दी संभालने में ज्यादा इंट्रस्टेड नजर आते हैं. जहां तक बात करें आर्यन के फैशन ब्रैंड की तो इसे शाहरुख खान खुद प्रमोट कर रहे हैं और फैशन ब्रैंड का चेहरा भी बने हैं.
इस साल आर्यन अपने ब्रैंड के कुछ नए स्टाइल्स लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन इस बार बंटी और Leti के साथ कोलैबोरेट करते हुए नहीं, बल्कि डिज्नी इंडिया के साथ इन्होंने हाथ मिलाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आर्यन ने पापा शाहरुख खान संग काम करने को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है.
आर्यन ने कही ये बात
GQ संग बातचीत करते हुए आर्यन ने कहा- जब भी मैं पापा के साथ काम करता हूं तो मेरे लिए सीखने वाली कई चीजें होती हैं. मैं सीखता भी हूं. लोग हमेशा से पापा के वर्क एथिक्स के बारे में कहते हैं, पर मुझे तो ये फर्स्ट हैंड मिली है. मेरे लिए उनसे सीखना काफी एक्साइटिंग रहा है. उनके साथ जब भी मैं काम करता हूं तो मेरी जॉब थोड़ी आसान हो जाती है, क्योंकि पापा से हर चीज की नॉलेज आपको मिल जाएगी.
"हमारा ब्रैंड काफी लाउड है तो ऐसे में पापा ने इस ब्रैंड को बैलेंस करते हुए काफी शांति के साथ प्रमोट किया है. अगर वो ऐसा न करते तो न जाने चीजें कहां चली जातीं और हर कोई परेशान होने लगता. मेरी सोच थोड़ी कंटेंपरेरी टाइप है, लेकिन जब भी मैं पापा के साथ काम करते हूं तो मैच्योर हो जाता हूं. उनसे सीखने के लिए ही इतनी चीजें मिलती हैं."
बता दें कि आर्यन खान ने अपने इस फैशन ब्रैंड का पहला स्टाइल अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था. जब ब्रैंड लाइव हुआ तो फैन्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी आर्यन के ब्रैंड को मिला था. सिर्फ इतना ही नहीं, ग्लोबल लेवल पर भी इस ब्रैंड को पहचान मिली थी जो कि काफी सरप्राइजिंग थी. आर्यन का कहना रहा कि इस बार जो स्टाइलिंग हम लोग लॉन्च करने वाले हैं, वो पहले वाले से थोड़ा और ज्यादा महंगा और खास होगा.