scorecardresearch
 

चाचा संजय कपूर के बर्थडे पर Arjun Kapoor ने किया विश, इस मामले में खुद को बताया एक्टर से आगे

अर्जुन कपूर ने अपने चाचा-चाची के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे बेहद खूबसूरत रूह को, मजाक‍िया इंसान और उन्हें जो लोगों को हर पल हंसा सकता है...लव यू @sanjaykapoor2500 पर मैं अभी भी आपसे ज्यादा फनी हूं.'

Advertisement
X
अर्जुन कपूर-संजय कपूर-महीप कपूर
अर्जुन कपूर-संजय कपूर-महीप कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन ने चाचा संजय कपूर को किया बर्थडे विश
  • कैप्शन में लिखा मैं आपसे ज्यादा फनी
  • The Last Hour में दिखे थे संजय

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर 17 अक्टूबर को 56 साल के हो गए हैं. संजय के इस खास ओकेजन को उनके भतीजे एक्टर अर्जुन कपूर ने और भी स्पेशल बनाया है. अर्जुन कपूर ने अपने चाचा संजय और चाची महीप कपूर संग फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. 

अर्जुन कपूर ने अपने चाचा-चाची के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे बेहद खूबसूरत रूह को, मजाक‍िया इंसान और उन्हें जो लोगों को हर पल हंसा सकता है...लव यू @sanjaykapoor2500 पर मैं अभी भी आपसे ज्यादा फनी हूं.' अर्जुन के इस पोस्ट पर चाचा संजय ने भी जवाब दिया है- 'मुझे नहीं लगता है पर हां तुम दूसरे नंबर के करीब जरूर हो.' चाचा-भतीजे का यह सोशल मीड‍िया बैंटर बताता है कि कपूर फैमिली में एक्ट‍िंग होने के साथ-साथ फनी होने का भी हुनर कई लोग रखते हैं. 

ट्रेडिशनल आउटफिट में 'Pednekar Sisters', भूमि ने शेयर की गॉर्जियस फोटो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

इन फिल्मों में किया काम 

संजय कपूर ने 1995 में फिल्म प्रेम के जर‍िए बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे राजा, बेकाबू, मोहब्बत, सिर्फ तुम, शक्त‍ि द पावर, एलओसी करगिल, कल हो ना हो जैसी कई फिल्मों में शानदार अभ‍िनय करते नजर आए. हालांकि संजय को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जिसके वो हकदार हैं. उन्हें पिछली बार ओटीटी सीरीज द लास्ट आर में देखा गया था. इस सीरीज को पॉज‍िट‍िव रिव्यूज मिले थे. 

Advertisement

कंटेस्टेंट के स्ट्रगल ने Ranveer Singh को किया भावुक, छलक पड़े एक्टर के आंसू

आर्यन के सपोर्ट में संजय 

संजय ने आर्यन खान के केस में भी अपना सपोर्ट दिखाया था. उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की फोटो शेयर की और उसपर हार्ट इमोजी पोस्ट किया था. उन्होंने बिना कुछ कहे आर्यन के प्रति अपने सपोर्ट को खुलकर जाह‍िर किया. 

 

Advertisement
Advertisement