
लीजा हेडन के पास आज मुस्कुराने की तमाम वजहें हैं. लीजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐ दिल है मुश्किल अभिनेत्री के लिए यह बर्थडे काफी स्पेशल है क्योंकि वह जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग के साथ गोद भराई की रस्म की फोटोज शेयर की थीं. लीजा के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स ढेर सारी बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. कोई पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश कर रहा है, तो कोई तस्वीरें साझा कर रहा है. अब इस स्पेशल डे पर अनुष्का शर्मा ने भी लीजा को बर्थडे विश किया है.
अनुष्का ने शेयर किया पोस्ट
अनुष्का ने लीजा की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुरा रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने लीजा को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे लीजा, उम्मीद करती हूं कि प्रेग्नेंसी का 'वातावरण' तुम्हें अच्छी तरह ट्रीट कर रहा है.
एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं अनुष्का द्वारा शेयर की गई पिक्चर फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है, जहां अनुष्का और लीजा के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. कई यूजर लीजा को जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं.

एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
लीजा इस साल जून में अपनी एक बेटी को जन्म देने की उम्मीद कर रही हैं, एक्ट्रेस के 2 बेटे हैं जिनका नाम ज़ैक और लियो है. अभिनेत्री ने इस साल फरवरी में बड़ी खबर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने 3 साल के बेटे जैक के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था और उनसे पूछा था, "जैकी, क्या आप सभी को बता सकते हैं कि मां के पेट के अंदर क्या है?" इस पर उनके बटे ने कहा, "बेबी सिस्टर"
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
इस फिल्म में साथ में नजर आई थीं लीजा-अनुष्का
आपको बता दें लीजा और अनुष्का को फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में लीजा, अनुष्का के अलावा रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को फैंस ने बेहद पसंद किया था. साथ ही हर एक्टर के किरदार ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आपको बता दें आज भी इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.