अनुष्का शर्मा ने पोस्टपार्टम हेयरफॉल की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए नया हेयरकट लिया है. अपने नए हेयरकट में अनुष्का ने फोटोज शेयर कर अपना नया लुक फ्लॉन्ट किया. वे शॉर्ट लेंथ बालों में बहुत प्यारी लग रही हैं. फैंस और सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की और इसी कड़ी में अनुष्का की हमशक्ल जूलिया माइकल्स ने भी रिएक्शन दिया है.
जूलिया माइकल्स ने अनुष्का की फोटो पर कमेंट किया- 'हेयर ट्विन्स'. जूलिया का यह कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है. जूलिया ने अपने ब्लॉन्ड हेयर को कुछ दिनों पहले ही ब्लैक कलर किया है. ऐसे में वे हुबहू अनुष्का की तरह लग रही हैं.
अनुष्का के बारे में जूलिया ने कही थी ये बात
मालूम हो जूलिया एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जैसी दिखने की वजह से चर्चा में आई थीं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू भी दिया था, जहां जूलिया ने कहा- मैंने हमारे बारे में ऑनलाइन देखा और फिर ट्वीट कर Hi बोलने का फैसला किया. अनुष्का बहुत ही अच्छी हैं. जूलिया एक अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. जूलिया तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं.
समीरा रेड्डी ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर कर बताया कैसे हुईं फिट
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की करियर की शुरुआत, आज हैं इनके लाखों फॉलोअर्स
इस वजह से अनुष्का ने लिया नया हेयरकट
वहीं अनुष्का के नए हेयरकट पर बात करें तो उन्होंने डिलीवरी के बाद झड़ते बालों की वजह से ये स्टाइल अपनाया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'बेबी होने के बाद जब आपके बाल झड़ने लग जाएं तो आपको एक नया हेयरकट कराने की प्रेरणा मिलती है. इसके लिए मैं @georgenorthwood की शुक्रगुजार हूं, आप शानदार हैं. साथ ही @sonamkapoor का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इनसे मिलाया.'
फैमिली के साथ बिता रहीं समय
अनुष्का इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. वे अपनी बेटी वामिका और पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ फैमिली टाइम का खुलकर लुत्फ उठा रही हैं. हाल ही में अनुष्का, विराट संग WTC फाइनल के लिए साउथैम्पटन गई थीं. वहां से वे अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती थीं.