scorecardresearch
 

सलमान खान की Antim का गाना Bhai Ka Birthday रिलीज, भांगड़ा कर रहे सुपरस्टार

सलमान खान इस फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म से सलमान और आयुष शर्मा के लुक्स सामने आए थे. अब इस फिल्म का एक नया गाना भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का सॉन्ग भाई का बर्थडे आउट हो गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान की फिल्म अंतिम का नया गाना रिलीज
  • भाई का बर्थडे सॉन्ग आउट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इसके अलावा वे बिग बॉस 15 भी होस्ट कर रहे हैं. मगर एक फिल्म और भाईजान की ऐसी है जिसके लेकर फैंस के बीच बज़ बना हुआ है. फिल्म का नाम है अंतिम: द फाइनल ट्रुथ. सलमान खान इस फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म से सलमान और आयुष शर्मा के लुक्स सामने आए थे. अब इस फिल्म का एक नया गाना भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का सॉन्ग भाई का बर्थडे आउट हो गया है. 

गाने में बर्थडे पार्टी चल रही है. इसमें आयुष शर्मा ने जबरदस्त डांस किया है. गाने के बीच में सलमान खान की भी एंट्री होती है. सलमान सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं और मौज में डांस कर रहे हैं. वे भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर मुदस्सर द्वारा कोरियोग्राफ किये गए डांस मूव्स के साथ, गाने के विजुअल खूबसूरत लग रहे हैं. बर्थडे थीम पर सॉन्ग बनना वैसे भी काफी रेयर है ऐसे में ये प्रतीत हो रहा है कि भाई का ये गाना काफी पॉपुलर होने वाला है.

 

आयुष शर्मा ने अंतिम का गाना 'भाई का बर्थडे' जयपुर में किया लॉन्च!

कुछ दिन पहले रिलीज हुए म्यूजिक नंबर, 'विघ्नहर्ता' की अभूतपूर्व सफलता के बाद, अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के निर्माता 'भाई का बर्थडे' के साथ फिर से चार्ट पर धूम मचा रहे हैं. निर्माताओं ने जयपुर में राज मंदिर थिएटर में प्रशंसकों के बीच गाना रिलीज किया. गाने को फिल्म में गैंगस्टर के रोल में नजर आए आयुष शर्मा पर फिल्माया गया है. आयुष ने जयपुर के राज मंदिर थियेटर में इस गाने को लॉन्च किया.

Advertisement

गाने पर आयुष ने कही ये बात

गाने के बारे में बात करते हुए आयुष शर्मा ने कहा कि- "भाई का बर्थडे एक बहुत ही रियल व लोकल फीलिंग के साथ एक बहुत ही मजेदार जश्न मनाने वाला गीत है. जैसे जब सभी दोस्त सेलिब्रेशन के लिए एक साथ आते हैं. मैंने इसकी शूटिंग के दौरान बहुत एन्जॉय किया है. खासकर डांस स्टेप्स करते हए जो पूरी तरह से रॉ और देसी हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह गाना फिल्म में एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ के साथ आता है जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है."

Antim The Final Truth Trailer: कब और कहां देखें ट्रेलर, सलमान खान ने दिया लिंक  

फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ की बात करें तो ये मूवी 26 नवंबर को जी स्टूडियो द्वारा दुनियाभर में रिलीज होगी. इसमें सलमान खान और आयुष शर्मा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म की एक्ट्रेस महिमा मकवाना हैं. टीवी की दुनिया में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाली महिमा मकवाना अब बॉलीवुड में अपने करियर को नई ऊंचाइयां देने के लिए तैयार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement