रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अभी भी जनता को इम्प्रेस कर रही है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. 'एनिमल' का एक्शन हो, रोमांस हो या गाने... फिल्म की तारीफ करने वाले दर्शक इसके बारे में बातें करते नहीं थक रहे.
'एनिमल' की कई खासियतों में से एक ये भी है कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म में कई कमाल की लोकेशंस यूज की हैं. इन लोकेशंस ने फिल्म के विजुअल्स को बहुत अपीलिंग बनाया. ऐसी ही एक लोकेशन बर्फ से ढंके पहाड़ों की भी है. फिल्म के ट्रेलर और 'हुआ मैं' गाने के समय से ही इस लोकेशन पर घुमक्कड़ जनता नजरें गड़ाए बैठी है और सोशल मीडिया पर कई लोग पूछते नजर आए कि ये आखिर है कहां? अगर आप भी इस लोकेशन को खोज रहे हैं, तो शायद आपको कामयाबी न मिले. क्योंकि ये असल लोकेशन नहीं है, बल्कि एक सेट है!
फिल्म के लिए बना खास पहाड़ी मंदिर का सेट
'एनिमल' की कहानी में रणबीर और रश्मिका के किरदार अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करते हैं. सुपर-रईस परिवार से आने वाले रणबीर, रश्मिका को शादी के लिए अपने प्राइवेट एयरक्राफ्ट में एक बेहद खूबसूरत पहाड़ी मंदिर पर ले जाते हैं.
फिल्म में इस मंदिर की लोकेशन और खूबसूरती देखकर आपका मन भी यहां घूमने का करने लगेगा. लेकिन असल में ये कोई रियल मंदिर नहीं है. 'एनिमल' के लिए मनाली में शूट करते रणबीर और रश्मिका की तस्वीरें जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, लेकिन वहां ये मंदिर नहीं है, क्योंकि इसे खास तौर पर फिल्म के लिए तैयार किया गया था. 'एनिमल' के प्रोडक्शन डिज़ाइनर सुरेश सेल्वाराजन ने सोशल मीडिया पर ये मंदिर तैयार किए जाने की तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको समझ आएगा कि प्रोडक्शन टीम ने कितनी कारीगरी से ये मंदिर तैयार किया था. अगर आपने 'एनिमल' देखी है, तो आपको याद होगा कि जब रश्मिका कहती हैं 'यहां कोई आ गया तो?' तब रणबीर कहते हैं कि 'यहां कोई नहीं आ सकता'. मंदिर के बारे में जानकर आप भी ये मान जाएंगे कि फिल्म में रणबीर सच ही कह रहे थे!
धुआंधार कमाई कर रही 'एनिमल'
रणबीर कपूर की 'एनिमल' पहले ही दिन से थिएटर्स में धमाकेदार कमाई कर रही है. इसने लगभग शाहरुख की ब्लॉकबस्टर 'जवान' और 'पठान' की स्पीड से कमाई की है. 17 दिन में रणबीर की फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 830 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. कहानी में महिला विरोधी बर्ताव और हिंसा दिखाने के लिए 'एनिमल' की आलोचना भी हो रही है, लेकिन इसका कोई असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ रहा.