बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था. जैसे अनन्या जानी-मानी अभिनेत्री में से हैं वैसे ही उनकी कजिन बहन अलाना पांडे कम नहीं हैं. अलाना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. अलाना ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मालदीव में समंदर किनारे पोज कर रही हैं.
बिकिनी में नजर आईं अलाना पांडे
अलाना ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, पिक्चर में देखा जा सकता है अलाना ने व्हाइट कलर की बिकिनी कैरी की हुई है, जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. उनकी ये पिक्चर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. उनके फैंस तस्वीर पर कमेंट करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए अलाना से पूछा कि क्या मालदीव में आपका अपना घर है? आपको बता दें अलाना अक्सर मालदीव से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अलाना अभी सिर्फ 22 साल की हैं और सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग है. अपनी हर फोटो को लेकर वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अलाना की ये बिकनी में तस्वीर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
अलाना अपनी कजिन अनन्या की तरह बड़े पर्दे पर कभी नजर नहीं आईं लेकिन फिर भी वे इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अलाना ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से ग्रैजुएशन की है. वे बतौर मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनर्स के साथ कोलाबोरेट भी किया है. इंस्टाग्राम पर वे अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें डालती रहती हैं. इनमें उनका गॉर्जियस लुक फैंस को काफी पसंद आता है. बॉयफ्रेंड के साथ भी उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर बनी रहती है.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
अनन्या की तरह अलाना पांडे बॉलीवुड में कदम रखेंगी या नहीं ये तो अब तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग को देख ऐसा कहा जा सकता है कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है.