कहते हैं कि समय के साथ बदलना जरूरी होता है. वरना कई मामलों में आप सबसे पीछे रह जाते हैं. इस बात को कोई समझे न समझे, पर बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन बखूबी समझते हैं. इसलिये उन्होंने बदलते जमाने के साथ खुद को सोशल मीडिया प्रो बना लिया है. महानायक बच्चन साहब जब भी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं, उसमें कुछ न कुछ दिलचस्प बात जरूर लिखते हैं.
बच्चन साहब की दिलचस्प पोस्ट
वक्त-वक्त पर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पोस्ट करके साबित कर देते हैं कि उन्हें नये जमाने के रंग में रंगना आता है. यही नहीं, उन्हें हम सब की तरह अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, लाइक्स और कमेंट्स की टेंशन भी होती है. इसलिये वो किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट में ज्यादा दिन का गैप नहीं रखते हैं. रिपब्लिक डे की पोस्ट के बाद एक बार फिर बच्चन साहब नई पोस्ट लेकर हाजिर हैं.
Mouni Roy की चुनर में लिखा- आयुष्मति भव, Deepika Padukone से इंस्पायर दिखा वेडिंग लुक
इन दिनों बिग बी किसी अपकमिंग फिल्म की डबिंग में बिजी हैं. इसकी जानकी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी है. ग्रे बियर्ड, चश्मा और हेडफोन लगाये अमिताभ बच्चन काफी कूल दिख रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वर्क वर्क वर्क... रूटीन की जरूरत है... ये आपको वापस लाती है... आने वाली फिल्म के लिये डबिंग... मुश्किल... लेकिन ये आसान कब था.' वाह... वाह... बिग बी की फोटो और कैप्शन दोनों ही मस्त हैं.
मलयाली हो या बंगाली, दुल्हन के लिबास में Mouni Roy का जवाब नहीं, देखें पूरा वेडिंग एलबम
जब देशभक्ति में डूबे बिग बी
26 जनवरी को सभी देशवासी 73वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान बिग बी ने एक फोटो शेयर करके सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया. तस्वीर में बिग बी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये. खास मौके पर उन्होंने अपनी बियर्ड को तिरंगे के तीन रंगों में रंगा हुआ था. जैसे ही बिग बी ने ये फोटो शेयर की लोगों ने अपना बरसाना शुरू कर दिया. जैसे अभी बरसा रहे हैं.
आपने पिक देखी न!अब जल्दी से बिग बी की फोटो पर लाइक और कमेंट कर दीजिये.