अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या नवेली नंदा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. वह श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं. नव्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पोस्ट अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में जो नव्या ने पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट टी-शर्ट और रेड कलर की पैंट में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि उनकी टी-शर्ट पर टूटे हुए दिल का एक प्रिंट नजर आ रहा है. दूसरी फोटो में नव्या को बाल सेट करते हुए देखा जा सकता है.
नव्या ने शेयर किया पोस्ट
नव्या ने पोस्ट को हार्ट और फायर इमोटिकॉन के साथ कैप्शन दिया है. उनकी इन तस्वीरों को उनके फैंस और बॉलीवुड के कई दोस्त खूब प्यार दे रहे हैं. करण जौहर ने दिल वाली इमोजी के साथ "अच्छा इंस्टा मूव" कमेंट किया है. खुशी कपूर ने "ग्लोइंग" लिखा, जबकि अथिया शेट्टी ने चेरी इमोजी के साथ कमेंट किया. महीप कपूर ने भी हार्ट इमोजी के साथ तस्वीरों की सराहना की.
उनके फैन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत सुंदर, नव्या!", जबकि दूसरे ने लिखा, "हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत" हाल ही में, नव्या ने इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर का स्वेटर पहने एक तस्वीर साझा की थी, जिसका कैप्शन उन्होंने दिया था, "हम दोनों ही कुछ हद तक प्रोफेशनल लग रहे हैं" आपको बता दें उन तस्वीरों में नव्या के साथ उनकी को-फाउंडर प्रज्ञा साबू भी नजर आईं.
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
नव्या आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं. यह एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है जो मुख्य रूप से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर ध्यान देती है. स्टार किड ने 'प्रोजेक्ट नवेली' नाम से एक प्रोजेक्ट भी शुरू किया है, जिसका उद्देश्य नारी शक्ति को जागरूक करना और लिंग असमानता को दूर करना.
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
पारिवारिक व्यवसाय संभालना चाहती हैं नव्या
कथित तौर पर, नव्या नवेली नंदा फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा चाहती हैं बल्कि अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होना चाहती हैं. वोग के साथ एक इंटरव्यू में नव्या ने कहा, "मैं अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हूं और पहली महिला जो इस काम के लिए शुरुआत करूंगी. मेरे परदादा एचपी नंदा द्वारा छोड़ी गई इस विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है."