बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम रखा जाने वाला है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दी है. इसके साथ उन्होंने रामचरित मानस की एक चौपाई और उसका अर्थ भी समझाया है. वहीं अभिषेक बच्चन ने पिता के ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ''प्रबिसि नगर कीजे सब काजा. हृदयं राखि कोसलपुर राजा.' ~ रामचरितमानस , सुंदर कांड. भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए. व्रोकलॉ, पोलैंड के सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम रखने का फैसला लिया है.''
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 26, 2020
पहले भी बाबूजी को सम्मान दे चुका है पोलैंड
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पोलैंड के एक चर्च में डॉ. हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी. बिग बी वहां की जनता का यह प्यार देख इमोशनल हो गए थे. उन्होंने प्रार्थना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से से एक पोलैंड में बाबूजी के लिए हुई प्रार्थना. दिल छूने और भावुक करने वाला लम्हा. उनकी आत्मा को जरूर शांति और प्यार मिलेगा. इस सम्मान के लिए शुक्रिया बिशप और पोलैंड की जनता."
T 3581 - At one of the oldest Churches in Europe , in Poland a prayer for Babuji .. so touched and such an emotional moment .. his soul must be at peace and love ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2019
Thank you Bishop and the people of Poland .. such an honour pic.twitter.com/dkcjUpEEN0
हरिवंश राय बच्चन से प्यार करते हैं पोलैंडवासी
वैसे उस वक्त अमिताभ पोलैंड में अपनी फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग कर रहे थे. इसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. ऐसे में अमिताभ वक्त निकालकर चर्च में हुई प्रार्थना में शामिल होने भी पहुंचे थे. इसी साल जुलाई में पोलैंड के एक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने डॉ. हरिवंश राय बच्चन की 'मधुशाला' का गायन किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.
T 3601 - I am moved to tears !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 21, 2020
Wroclaw, Poland was awarded UNESCO City of Literature, today they organised a recitation of Babuji’s Madhushala by University students on the roof of the University building. They pass the message Wroclaw is a City of Dr Harivansh Rai Bachchan. pic.twitter.com/Rvl4q7Liof
अमिताभ ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "मेरे आंसू बह निकले. व्रोकलॉ, पोलैंड को यूनेस्को सिटी ऑफ लिट्रेचर से सम्मानित किया गया था. आज उन्होंने यूनिवर्सिटी की छत पर स्टूडेंट द्वारा बाबूजी की मधुशाला का गायन करवाया. उन्होंने संदेश दिया है कि व्रोकलॉ डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है."