scorecardresearch
 

आलिया भट्ट हुईं कोरोना निगेटिव, नई तस्वीर शेयर करके दी जानकारी- निगेट‍िव होना अच्छी बात है

आल‍िया ने ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और पिंक ट्राउजर्स पहने अपनी फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'बस यही एक समय है जब निगेट‍िव होना अच्छी बात है'.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट

एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट ने कोरोना संक्रमण का मुश्क‍िल दौर खत्म कर लिया है. उन्होंने अपनी हैप्पी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे कोरोना निगेट‍िव हो गई हैं. आल‍िया के इस पोस्ट के आते ही फैंस और सेलेब्स ने भी खुशी जाह‍िर की है. 

आल‍िया ने ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और पिंक ट्राउजर्स पहने अपनी फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'बस यही एक समय है जब निगेट‍िव होना अच्छी बात है'. उनकी इस तस्वीर पर दीया मिर्जा, सोफी चौधरी समेत अन्य सेलेब्स ने खुशी जताई है. मालूम हो कि आल‍िया ने 1 अप्रैल को अपने कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की जानकारी दी थी. आल‍िया होम क्वारनटीन में ही मेड‍िकल ट्रीटमेंट ले रही थीं. 

रुक गई थी गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंंग 

आल‍िया के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने से पहले संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव हुए थे. इससे आल‍िया की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंग रुक गई थी. फिल्म रिज्यूम होती इससे पहले आल‍िया कोरोना से संक्रमित हो गईं.  

ये स्टार्स भी कोरोना से हुए ठीक 

आल‍िया से पहले अक्षय कुमार भी कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. उनके अलावा गोव‍िंदा, सतीश कौश‍िक, कार्त‍िक आर्यन ने भी हाल ही में कोरोना को मात दी है. वहीं कोरोना पॉज‍िट‍िव की लिस्ट में इस वक्त कटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल हैं.  

Advertisement

फिल्मों-सीर‍ियल्स की शूट‍िंंग पर रोक  

मालूम हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस ऐलान के तहत फ‍िल्मों, टीवी सीर‍ियल्यस और एडवर्ट‍िजमेंट शूट्स पर दोबारा रोक लगा दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले 15 दिन तक राज्य में सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी अन्य सेवाओं पर रोक रहेगी. इससे फिल्म और टीवी शोज की शूट‍िंग भी प्रभाव‍ित होगी. यह आदेश बुधवार 14 अप्रैल शाम से लागू किया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement