scorecardresearch
 

महेश भट्ट को बर्थ डे विश करते हुए आलिया बोलीं- आप अच्छे इंसान हैं

आलिया भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट को बर्थ डे विश करते हुए तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा- आप एक बेहद अच्छे इंसान है, इसके अलावा किसी बात पर यकीन नहीं करना. 

Advertisement
X
महेश भट्ट और आलिया भट्ट
महेश भट्ट और आलिया भट्ट

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस के साथ ही महेश की फैमिली ने भी उन्हें इस मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने अपने पिता के बर्थ डे पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है और कहा है कि वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं और उन्हें किसी और बात पर यकीन नहीं करना चाहिए. 

आलिया ने अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कीं और पोस्ट में लिखा- मेरे पास ना तो कुछ बुद्धिमानी भरा कहने के लिए है और ना ही किसी तरह का लंबा नोट शेयर करने के लिए है. लेकिन मैं एक बात कहना चाहती हूं जो हमारी फेवरेट फिल्म का भी डायलॉग है. अपने भीतर देखिए. आप जो भी बन पड़े हैं, उससे कहीं ज्यादा हैं. कभी मत भूलिए कि आप कौन है. हैप्पी बर्थ डे मुफासा. आप एक बेहद अच्छे इंसान है, इसके अलावा किसी बात पर यकीन नहीं करना. 

सड़क 2 में पहली बार आलिया और महेश भट्ट ने साथ किया था काम

गौरतलब है कि आलिया और महेश भट्ट ने पहली बार फिल्म सड़क 2 में साथ काम किया था. इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त गुस्सा था और इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर काफी डिस्लाइक्स मिले थे.  सड़क 2 के ट्रेलर को एक मिलियन लाइक्स भी नहीं मिल पाए हैं वही इस ट्रेलर को 12 मिलियन यानि 1 करोड़ 20 लाख लोग डिस्लाइक कर चुके थे. हालांकि पूजा भट्ट ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि लव और हेट एक ही सिक्के के दो पहलू है और इस बहाने उनका ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि इस ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद संजय दत्त ने ये भी कहा था कि वे कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना कैंसर का इलाज कराना है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हुई है और इसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्मों और वेबसीरीज को लेकर बॉयकॉट कल्चर में भी वृद्धि हुई है. इसी के चलते सड़क 2 और खाली पीली जैसी फिल्मों को फैंस की जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया रणबीर कपूर के साथ ब्रहास्त्र और रणवीर सिंह के साथ फिल्म तख्त में काम कर रही हैं. 



 

Advertisement
Advertisement