आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. मल्टीस्टारर फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. हर एक किरदार को फिल्म में पसंद किया जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ अक्षय खन्ना ने अपने नाम कर ली है. ‘रहमान डकैत’ के किरदार में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है. उनके डांस मूव्स से लेकर डायलॉग्स तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में अक्षय खन्ना फिल्म के लिए तैयार नहीं थे.
क्यों अक्षय खन्ना ने रिजेक्ट की थी धुरंधर?
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने धुरंधर की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि धुरंधर के लिए एक्टर्स की तलाश करना काफी चैलेंजिंग था. मुकेश छाबड़ा ने ये भी बताया कि फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को राजी करना भी एक बड़ा टास्क था. अक्षय को मनाने में काफी लंबा वक्त लगा था.
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश छाबड़ा जब धुरंधर से जुड़े तब रणवीर सिंह पहले से ही फाइनल हो चुके थे. मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने फिल्म के हर छोटे-बड़े किरदार के लिए स्टार्स को बराबरी की सीरीयसनेस के साथ अप्रोच किया था.
मुकेश छाबड़ा ने ये भी बताया कि जब रहमान डकैत के किरदार के लिए उन्होंने अक्षय खन्ना के नाम का सुझाव दिया था, तो आदित्य धर ज्यादा श्योर नहीं थे. मुकेश छाबड़ा बोले- जब मैंने रहमान डकैत के लिए अक्षय खन्ना का नाम लिया था, तो आदित्य को लगा था कि मैं कुछ ज्यादा ही महत्वाकांक्षी हो रहा हूं. लेकिन मुझे पूरा यकीन था कि इस किरदार के लिए अक्षय पाजी ही सबसे बेस्ट हैं.
मुकेश छाबड़ा पर क्यों भड़के थे अक्षय खन्ना?
मुकेश छाबड़ा ने आगे बताया कि जब उन्होंने धुरंधर के लिए अक्षय खन्ना को पहली बार कॉल किया था, तो एक्टर ने उन्हें डांट दिया था. मुकेश बोले- मैंने उस वक्त छावा नहीं देखी थी. मैंने उन्हें जब कॉल किया तो सबसे पहले उन्होंने मुझे डांट दिया. अक्षय खन्ना ने मुझसे कहा था- पागल हो गया है क्या?
मगर मुकेश छाबड़ा ने भी हार नहीं मानी. वो अक्षय खन्ना से रिक्वेस्ट करते रहे कि मना करने से पहले कम से कम एक बार स्क्रिप्ट जरूर पढ़ लें. हालांकि, काफी झिझक के साथ अक्षय खन्ना मीटिंग के लिए राजी हो गए. लेकिन जब अक्षय खन्ना, मुकेश छाबड़ा और आदित्य धर से मिले तो उनकी मीटिंग काफी लंबी चली. अक्षय खन्ना दोनों के साथ करीब 4 घंटे बैठे और उन्होंने शांति से पूरी स्क्रिप्ट सुनी.
मुकेश छाबड़ा ने आगे बताया कि स्क्रिप्ट सुनते वक्त अक्षय खन्ना ने बीच में नहीं टोका था. वो बस स्मोक करते रहे और स्क्रिप्ट सुनते गए. जब नरेशन पूरा हो गया था तो अक्षय खन्ना ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा- ये बहुत शानदार है. बड़ा मजा आएगा. नरेशन के दो दिन बाद अक्षय खन्ना ने फिर मुकेश छाबड़ा को कॉल करके फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी.
बता दें कि धुरंधर ने अक्षय खन्ना के करियर को नई ऊंचाई दी है. विलेन होने के बावजूद उन्हें हीरो से ज्यादा फेम और तारीफ मिल रही है. उनका किरदार लोगों के दिल में बस गया है. वैसे आपको कैसी लगी धुरंधर?