बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर की मचअवेटेड क्राइम थ्रिलर Rudra- The Edge Of Darkness का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया जाएगा. एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बनाए इस प्रोजेक्ट से अजय डिजिटल स्पेस पर डेब्यू कर रहे हैं.
शनिवार को रिलीज होगा रुद्रा का ट्रेलर
अजय देवगन के साथ इस सीरीज में ईशा देओल अहम रोल में नजर आएंगी. रुद्रा को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज जाएगा. सीरीज में फैंस अजय देवगन को एक बार फिर पुलिसवाले के रोल में देखेंगे. रुद्रा के पोस्टर में अजय देवगन का इंटेंस लुक नजर आता है. उनके फैंस ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद से एक्साइटेड हो गए हैं. वैसे भी कॉप रोल में जब जब अजय देवगन स्क्रीन पर आए हैं, धमाल मचा है.
Shweta Tiwari Bathing Video: जब नेशनल TV पर बिकिनी पहन नहाती दिखीं श्वेता तिवारी, खूब मचा बवाल
Criminal law todta hai aur main criminals ko. #HotstarSpecials #Rudra - Trailer out tomorrow only on @DisneyPlusHS#RudraTrailerTomorrow #RudraOnHotstar@Esha_Deol @RaashiiKhanna @BBCStudiosIndia @ApplauseSocial pic.twitter.com/UdzYLmdxGS
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 28, 2022
अजय देवगन के मुताबिक, इस सीरीज में उनका रोल इंटेंस, कॉम्पलेक्स और डार्क है. सीरीज में अजय के रोल में आपको ग्रे शेड भी नजर आएगा. रुद्रा ब्रिटिश सीरीज Luther की हिंदी रीमेक है. अजय देवगन और ईशा देओल ने इससे पहले युवा, मैं ऐसा ही हूं, काल, एलओसी-करगिल में साथ काम किया है. काफी सालों बाद दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अब नजर आने वाली है. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर ईशा देओल भी काफी खुश हैं. ईशा को इससे पहले शॉर्ट फिल्म केकवॉक में काम करते देखा गया.
बात करें ब्रिटिश ड्रामा लूथर की तो, ये 2010 में रिलीज हुई थी. इसके 5 सीजन चले थे. अजय देवगन की क्राइम ड्रामा से पहले अगर आप लूथर देखना चाहें तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.