अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. भुज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. लेकिन फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले विवादों से घिर गई है. फिल्म भुज के गाने भाई भाई को लेकर स्थानीय कलाकर ने कॉपीराइट का मामला खड़ा किया है.
भुज के गाने भाई भाई पर विवाद
गुजरात में भाई भाई फेम के तौर पर फेमस अरविंद वेगडा ने अजय देवगन की फिल्म भुज के गाने भाई भाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया में हाल ही में रिलीज किए गए इस फिल्म के गाने में संजय दत ने भूमिका अदा की है. जाने माने गायक अरविंद वेगडा ने बॉलीवुड फिल्म में बिना अनुमति उनका गाना इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही क्रेडिट ना दिए जाने पर नाराजगी जताई है.
करीना कपूर खान के शौक भी हैं रॉयल, iPhone 12 Pro फोन करती हैं यूज, लाखों में है कीमत
अरविंद वेगडा ने ट्वीट कर लिखा- टी-सीरीज में क्षेत्रीय कलाकारों और प्रेरणा को स्वीकार करने की हिम्मत और कर्टसी होनी चाहिए, जिन्होंने ओरिजनल गाने को मिक्सिंग करने से ज्यादा योगदान दिया है. शर्मनाक. अरविंद वेगडा ने अपने ट्वीट में टी सीरीज, डिज्नी प्लस वीआईपी, गणेश आचार्य को टैग किया है. सोशल मीडिया पर फैंस अरविंद वेगडा के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं.
करण जहर के शो Bigg Boss OTT के लिए Shamita Shetty को किया गया अप्रोच?
Again and Why? @TSeries @ajaydevgn @duttsanjay @AbhishekDudhai6 @Acharya1Ganesh
— Arvind Vegda BHAI BHAI (@ArvindVegda) July 30, 2021
Even @bhansali_produc @SLBfilm @Ramleela_Movie used the same track #BhaiBhai and now again in #BhujThePrideOfIndia @BhujTheFilm
WHY WHY ? No recognition #justice4bhaibhai https://t.co/YVSEjX0nG5 pic.twitter.com/6SYS6tTnfV
hook step....😅 @Acharya1Ganesh should have correctly copied the garba steps if not the original song...गाना तोह आपने copy ही है ,कम से कम गरबा स्टेप्स भी सही से copy किये होते ....Congratulations on copied song
— Arvind Vegda BHAI BHAI (@ArvindVegda) August 3, 2021
shame @TSeries
ORIGINAL BHAI BHAI SONGhttps://t.co/peenz6treN
बात करें फिल्म भुज की तो इसें अजय देवगन लीड रोल में हैं. फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर भी अहम रोल में दिखेंगे. इस वॉर ड्रामा मूवी को अभिषेक Dudhaiya ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1971 के इंडो पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है.