शाहरुख खान के करियर में यूं तो कई फिल्में आई जिससे उनका स्टारडम काफी बड़ा हुआ. लेकिन साल 1993 में आई उनकी फिल्म 'बाजीगर' कुछ अलग और हटके थी. फिल्म में शाहरुख ने मेन हीरो और विलन अजय शर्मा का रोल निभाया था. जो अपने परिवार की बर्बादी का बदला मदन चोपड़ा से लेना चाहता था. इसमें एक्टर का परफॉरमेंस उनके करियर बेस्ट में से एक था.
सलमान-अक्षय ने किया था 'बाजीगर' फिल्म से इनकार
लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में शाहरुख से पहले सलमान खान और अक्षय कुमार को कास्ट करने के बारे में सोचा जा रहा था? हाल ही में फिल्म के राइटर रॉबिन भट्ट, जो फिल्ममेकर महेश भट्ट से सौतेले भाई हैं, उन्होंने 'बाजीगर' के कुछ किस्से शेयर किए हैं. वो बताते हैं कि शाहरुख के पहले फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान सलमान खान और अक्षय कुमार को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने उस रोल के लिए मना कर दिया था.
रॉबिन भट्ट ने फ्राइडे टॉल्कीज संग बातचीत में बताया, 'बाजीगर में एक दिक्कत थी कि हीरो ही विलन है और विलन ही आपका हीरो है. हमने फिल्म लिखी लेकिन परेशानी ये आई कि कौन रोल प्ले करेगा. अब्बास मस्तान ने पहले अक्षय कुमार के साथ काम किया था. लेकिन उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया. फिर मैंने सलीम खान साहब को बोला कि मैंने एक फिल्म लिखी है और मुझे उसमें सलमान चाहिए. उन्होंने मुझे कहा कि सलमान क्यों ये फिल्म करेंगे?'
कैसे कास्ट हुए शाहरुख खान, रॉबिन भट्ट ने सुनाया किस्सा
रॉबिन भट्ट आगे बताते हैं कि उन्होंने सभी एक्टर्स के बाद मेकर्स से शाहरुख खान के लिए बात की. एक्टर फिल्म करने के लिए राजी तो हो गए थे. राइटर ने बताया, 'सभी ने रोल करने से मना कर दिया था. फिर मैंने कहा कि एक पागल है शाहरुख खान जो ये रोल कर सकता है. शाहरुख के साथ मेरा ऐसा होता था कि वो मुझसे कई बार मिलने आया करते थे.'
'जब वो बात करते थे, तब मुझे लगता था कि ये कुछ अलग हैं. इनकी सोच थोड़ी अलग है. तब मैंने उन्हें बुलाया और बाजीगर की कहानी सुनाई, उन्होंने मुझे इंटरवल पर रोककर कहा कि सर मैं ये फिल्म कर रहा हूं. मैंने उन्हें सावधान किया कि पहले पूरी कहानी सुन लो. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं मैं समझ गया हूं मैं ये फिल्म करना चाहता हूं. मैं डायरेक्टर से मिलना चाहता हूं.'
'बाजीगर' करने से पहले डायरेक्टर के सामने रखी शर्त
लेकिन शाहरुख ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी, जिसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें तुरंत कास्ट करने का फैसला किया. रॉबिन भट्ट आगे बताते हैं, 'वो मेकर्स से मिले और उन्होंने उनके सामने एक शर्त रखी कि जैसा ये किरदार आपने लिखा है, अगर वो वैसा ही रहेगा तभी मैं ये फिल्म करूंगा. आप इसकी स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं करेंगे. किरदार को और बुरा नहीं बनाएंगे या उसे सही ठहराने की कोशिश नहीं करेंगे. अगर ये रिस्क आप लेंगे, तभी मैं फिल्म में काम करूंगा.'
बात करें फिल्म 'बाजीगर' की, तो फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल, दिलीप ताहिल, जॉनी लीवर और शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. फिल्म का बजट उस जमाने में सिर्फ 4 करोड़ रुपये था. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसके बाद ये उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.