scorecardresearch
 

तलाक के 4 साल बाद फिर रोमांस करते दिखेंगे नागा चैतन्य-सामंथा! इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सामंथा और नागा चैतन्य की सुपरहिट फिल्म 'ये माया चेसावे' फिर से रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को यानी अपनी असली रिलीज के पूरे 15 साल बाद फिर रिलीज हो रही है. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि क्या सामंथा और नागा की सालों बाद फिर मुलाकात होगी?

Advertisement
X
एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा
एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा

कोरोना काल के बाद से पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने का दौर चल रहा है. दोबारा रिलीज के बाद कई ऐसी फिल्में थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया. अब इसी कड़ी में साल 2010 की सुपरहिट फिल्म फिर से रिलीज को तैयार है. इस फिल्म का नाम 'ये माया चेसावे' है. इस फिल्म में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में थे. इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक्टर्स की न सिर्फ दोस्ती हुई बल्कि प्यार ऐसा हुआ कि बाद में दोनों ने शादी भी कर ली. 

नागा और चैतन्य की शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात 'ये माया चेसावे' की शूटिंग के दौरान ही हुई थी. ऑन-स्क्रीन उनकी केमिस्ट्री लोगों ने खूब पसंद की थी और इसके बाद दोनों का रोमांस ऑफ-स्क्रीन भी परवान चढ़ा. दोनों साउथ सिनेमा के सबसे पसंदीदा कपल में से एक बन गए और 2017 में दोनों ने शादी कर ली, जिससे उनके फैंस काफी खुश हुए.

हालांकि 2021 में, उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने तलाक की घोषणा भी कर दी. दोनों कपल का ये एक ऐसा फैसला था, जिसने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया. तलाक के बाद से ही उन्हें कभी भी एक साथ नहीं देखा गया. वहीं नागा चैतन्य अब एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर चुके हैं, जबकि सामंथा अभी तक सिंगल हैं. हालांकि उनका नाम फिल्ममेकर राज के साथ जोड़ा जाता रहा है. वह अक्सर उनके साथ दिखाई भी देती हैं.

Advertisement

फिल्म के नाम का टैटू बनवाया
कम लोगों को ये बात पता है कि सामंथा ने फिल्म 'ये माया चेसावे' (YMC) के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवा कर रखा हुआ था. हालांकि नई जानकारी ये सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने चैतन्य से तलाक के बाद ये टैटू हटवा लिया है. अब फिल्म 18 जुलाई 2025 को यानी पूरे 15 साल बाद फिर रिलीज हो रही है. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि क्या सामंथा और नागा की सालों बाद फिर मुलाकात होगी?

हिंदी में बनी इस फिल्म की रीमेक
बता दें कि 'ये माया चेसावे' को डायरेक्टर गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म कल्ट तेलुगु फिल्म मानी जाती है. ये फिल्म हिंदी में 'एक दीवाना था' नाम से रीमेक बनी थी. जिसमें प्रतीक बब्बर और डायना को देखा गया था. हालांकि ये फिल्म हिंदी में फ्लॉप हुई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement