scorecardresearch
 

क्यों की थी Adnan Sami ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट? सिंगर ने बताई वजह

अदनान सामी ने यह साफ किया कि उन्होंने पोस्ट्स को डिलीट नहीं किया है. आर्काइव किया है. अदनान सामी ने कहा कि मैंने सारी पोस्ट्स को आर्काइव करके एक साधारण पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था अलविदा. मुझे लगता है कि यह सही तरीका था पुरानी चीजों को गुडबाय करने का.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

कुछ दिनों पहले अदनान सामी (Adnan Sami) ने इंस्टाग्राम की अपनी सारी पोस्ट्स डिलीट कर फैन्स को चौंका दिया था. केवल एक पोस्ट उन्होंने शेयर की थी, जिसके कैप्शन में 'अलविदा' लिखा था. फैन्स कन्फ्यूज हो गए थे. कुछ का तो यह भी कहना था कि सिंगर का दिमाग अपनी जगह है ही नहीं. बाकियों का कहना रहा कि अदनान सामी लाइफ को लेकर शायद कुछ और ही सफर पर निकल पड़े हैं. बहुत कम ऐसे लोग थे, जिन्होंने सिंगर के नए सॉन्ग के आने की संभावना जताई थी. उनका कहना था कि 'अलविदा' नाम से शायद इनका कोई गाना आने वाला है, जिसके प्रमोशन के लिए यह तहलका मचाया गया है. 

सिंगर ने क्यों डिलीट कीं पोस्ट्स?
इस चतुर चाल के पीछे आखिर किसका दिमाग था, सिंगर अदनान सामी ने ई-टाइम्स संग बातचीत में इसके बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर मौजूद सारी पोस्ट्स को इस तरह डिलीट कर देना, उनके लिए कितना मददगार साबित हुआ. अदनान सामी ने कहा, "आप इसे चालाकी कहें या फिर बेवकूफी, सोशल मीडिया से सारी पोस्ट्स डिलीट करने के पीछे मेरी हाल ही में सामने आई ट्रांसफॉर्मेशन रही. पैंडेमिक ने हम सभी को यह सोचने पर मजबूर किया है कि हमें अपनी लाइफ की प्रायॉरिटी पर एक बार फिर सोचना चाहिए. मैं घर पर बैठा था, मेरे दिमाग में यह चीज आई कि मैं किस तरह अपने समय का इस्तेमाल कर सकता हूं. मैंने तय किया कि मैं दोबारा म्यूजिक बनाने में वापसी करूंगा."

अदनान सामी ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में मैंने म्यूजिक से पर्सनल कारणों के चलते ब्रेक लिया. कई बार स्थिति ऐसी बनी कि मुझे म्यूजिक से खुद को दूर रखना पड़ा. मेरी सोच में बदलाव केवल शारीरिक ट्रांसफॉर्मेशन के कारण ही नहीं आया है. मेरे मानसिक ट्रांसफॉर्मेशन के कारण भी आया है. मैं शानदार म्यूजिक बनाने पर अब पूरी तरह फोकस करना चाहता हूं. इसलिए मैंने अदनान 2.0 को दिमाग में रखते हुए सारी पोस्ट्स डिलीट कीं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया को साफ-सुथरा रखने के लिए सारी पोस्ट् को आर्काइव में भेजना सही विकल्प रहा. 

Advertisement

अदनान सामी ने यह साफ किया कि उन्होंने पोस्ट्स को डिलीट नहीं किया है. आर्काइव किया है. अदनान सामी ने कहा कि मैंने सारी पोस्ट्स को आर्काइव करके एक साधारण पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था अलविदा. मुझे लगता है कि यह सही तरीका था पुरानी चीजों को गुडबाय करने का. भविष्य में आने वाली नई चीजों पर गौर करने का भी. मुझे नहीं पता था कि मेरा एक मूव इस तरह सोशल मीडिया पर बवाल मचा देगा. हर कोई टेंशन में आ जाएगा और न जाने क्या-क्या बातें भी बनाने लगेगा. 

 

Advertisement
Advertisement