बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने अपनी एक्टिंग की अदाओं से तो सभी का दिल जीत ही रखा है, एक्ट्रेस का सिगिंग टैलेंट भी काफी शानदार है. कुछ फिल्मों में अपनी गायकी से सभी को इंप्रेस कर चुकीं रेखा अब दोबारा अपने उस टैलेंट को धार देने में लगी हुई हैं. आजकल एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ गाना गाने लगी हैं. आलम ये दिख रहा है कि एक्ट्रेस बॉलीवुड सेलेब्स को फोन मिला उन्हें पूरा-पूरा गाना सुना रही हैं.
रेखा ने फोन मिला गाना सुनाया
स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक हाल ही में रेखा ने बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री को फोन मिला पूरा गाना सुनाया. रेखा का गाना सुन वो एक्ट्रेस भी हैरान रह गई और बस तारीफ करती दिखी. उस एक्सपीरियंस के बारे में एक्ट्रेस ने बताया है- मैं तो हैरान थी जब रेखा जी का फोन मुझे आया. वे वैसे तो हमेशा ही अच्छे से मिलती हैं, लेकिन हमारी ज्यादातर मुलाकात अवॉर्ड शो के दौरान ही होती हैं. ऐसे में कोरोना की वजह से मैं लंबे समय से नहीं मिली थी. ऐसे में उनका फोन आना बड़ा सरप्राइज था. रेखा जी ने फोन पर मेरे लिए पूरा गाना गाया. उन्होंने बहुत खूबसूरती से वो गाना गाया.
एक्टिंग छोड़ नया करियर?
अब ये बात तो सभी को मालूम है कि रेखा, लता मंगेश्कर की बहुत बड़ी फैन रही हैं. उनके हर गाने को सुनने से लेकर उनसे प्रेरित होने तक, एक्ट्रेस ने कई मौकों पर बताया है कि वे लता दीदी को काफी फॉलो करती हैं. लेकिन पिछले कई सालों से रेखा का ये सिगिंग टैलेंट देखने को नहीं मिल रहा था. ऐसे में अब जब एक्ट्रेस ने अचानक से यूं फोन मिला गाना गाया, तो फैन्स भी हैरान रह गए और कई सेलेब्स भी सोचने को मजबूर दिखे. वैसे सवाल तो ये भी उठता है कि क्या रेखा अब अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर सिंगिंग को बतौर एक करियर देखती हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं है.
वैसे मालूम हो कि रेखा का सिंगिंग टैलेंट फिल्म खूबसूरत और एक नया रिश्ता में देखने को मिला था. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीता था. ये वो दौर था जब एक्ट्रेस की अदाएं तो दिल बहलाती ही थीं, इसके अलावा उनकी आवाज भी सभी के दिल में सीधे घर कर जाती थी.