scorecardresearch
 

आमिर खान की बेटी अनन्या ने सीखा टैटू बनाना, बोलीं- अल्टरनेट करियर मिल गया

एक वीडियो और टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा, "बकेट लिस्ट आइटम नंबर 5 डन. मैंने अपना पहला टैटू बनाया. शुक्रिया नुपुर मुझ पर भरोसा करने के लिए और इसे संभव बनाने के लिए.

Advertisement
X
इरा खान
इरा खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान नई-नई चीजें आजमाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली इरा हाल ही में एक टैटू आर्टिस्ट के तौर पर नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ टैटू क्रिएशन्स की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें लगता है कि उनके पास अब एक ऑल्टरनेटिव करियर भी है.

इरा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह टैटू बनाती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि टैटू बनाना हमेशा से उनकी बकेट लिस्ट में था. कमेंट बॉक्स में एक तरफ जहां इरा के फैन्स ने उनके इस हुनर की तारीफ की है वहीं फातिमा सना शेख और गुलशन देवइयाह ने उनसे ये काम करते हुए अतिरिक्त रूप से सतर्क रहने को कहा है.

एक वीडियो और टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा, "बकेट लिस्ट आइटम नंबर 5 डन. मैंने अपना पहला टैटू बनाया. शुक्रिया नुपुर मुझ पर भरोसा करने के लिए और इसे संभव बनाने के लिए. बुरा नहीं है. हैं ना? मुझे लगता है कि अब मेरे पास एक ऑल्टरनेटिव करियर भी है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bucket list item #5: Done. I JUST DID MY FIRST TATTOO! ME. Thanks @nupur_shikhare for trusting me and @ironbuzztattoos for making it possible. Not bad, right? I think I have an alternate career. . . . #firsttime #tattoo #inker #inktober #artist #bucketlist #levelunlocked

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What? 🤔🤯😏😋😎😊 . . . 📸 @nupurshikhare #guesswhat #firsttime #newskill

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

फातिमा ने कही ये बात

एक अन्य तस्वीर में इरा कुर्सी पर बैठ कर अपनी कलाई पर टैटू बनाने वाली सुई चलाती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, "क्या?" इस तस्वीर को हैशटैग देते हुए उन्होंने लिखा- पता है क्या. पहली बार. नई स्किल. फातिमा सना शेख जो कि इरा की अच्छी दोस्त हैं उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा, "तुम आखिर कर क्या रही हो?" वहीं गुलशन ने लिखा, "इस कुल्हाड़ी को चलाते हुए जरा सतर्क रहना."

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement