सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार 22 साल बाद 11 अगस्त को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. फिल्म में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच प्यार-टकरार को दिखाया गया है. हालांकि, 'गदर 2' से इकलौती फिल्म नहीं है, जिसकी कहानी में भारत-पाकिस्तानी की दोस्ती और दुश्मनी दिखी. इससे पहले भी दोनों देशों के रिश्तों पर फिल्में बन चुकी हैं.
-बॉर्डर
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर में 1971 के भारत-पाक युद्द को दिखाया गया था. इस फिल्म में सनी देओल, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है.
-एलओसी कारगिल
2003 में रिलीज हुई फिल्म में अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म 1999 में हुए कारगिल युद्द पर आधारित थी.
-राजी
विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के समय की है. फिल्म में आलिया एक जासूस के रोल में थीं. फिल्म में आलिया-विक्की के अलावा जयदीप अहलावत, सोनी राजदान और रजित कपूर जैसे सितारे भी थे.
-उरी
सितंबर 2016 को भारत ने LoC के पार जाकर पाकिस्तान से उरी अटैक का बदला लिया था. 'उरी' फिल्म के जरिए उसी अटैक की कहानी को जनता के सामने रखा गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे.
-लक्ष्य
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म 1999 में इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को दिखाया गया है.
-माचिस
माचिस बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म में चन्द्रचूड़ सिंह, तब्बू और ओम पूरी जैसे सितारे नजर आए थे. 'माचिस' में 1980 में पंजाब में सिख विद्रोह के समय में एक साधारण व्यक्ति के आतंकवादी बन जाने के सफर को दिखाया गया था.
-मां तुझे सलाम
2002 में रिलीज हुई फिल्म के लीड हीरो सनी देओल थे. 'मां तुझे सलाम' भी बॉलीवुड की उन फिल्मों में से है, जिसमें हमें भारत और पाकिस्तान के बीच वॉर देखने को मिली.
'बॉर्डर' हो या 'उरी' बॉलीवुड की ये फिल्में देखने के बाद इंसान में देश के प्रति जुनून दोगुना देखने को मिला. 15 अगस्त पर अगर घर पर हैं, तो ये फिल्में देख कर आजादी का उत्सव मना सकते हैं.
PHOTOS - Instagram