9 जुलाई को संगीता बिजलानी अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस 61 साल की उम्र को पार कर चुकी हैं, लेकिन उनपर इस एज का कोई असर नहीं दिखता है. दिन-पर-दिन एक्ट्रेस की खूबसूरती और भी बढ़ती जा रही है.
आज हम आपको बताएंगे एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें, संगीता बिजलानी एक फेमस मॉडल होने के साथ-साथ 1980 में मिस इंडिया का टाइटल भी जीत चुकी हैं. उन्हें मिस यूनिवर्स की राष्ट्रीय पोशाक विजेता के रूप में भी चुना गया था.
संगीता ने महज 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने निरमा और पॉन्ड्स सोप सहित कई विज्ञापनों में काम किया.
संगीता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में प्रदर्शित फिल्म कातिल से की थी. इसी दौरान संगीता की नजदीकियां सलमान खान के साथ बढ़ने लगी थी.
संगीता बिजलानी और सलमान खान ने 1986 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. तब संगीता फिल्मों में नहीं आई थीं. दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. बात शादी तक पहुंची और कार्ड भी छप गए थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने शादी कैंसिल कर दी.
सलमान खान अपने कई इंटरव्यू में इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि कार्ड छपकर कई जगह बंट भी गए थे लेकिन शादी नहीं हो पाई. जासिम खान की किताब 'बीइंग सलमान' में इस बात का दावा किया गया है कि संगीता ने एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने वाली बात की पुष्टि की थी.
किताब में दावा किया गया है कि 27 मई, 1994 को दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन सलमान खान और एक्ट्रेस सोमी अली के बीच बढ़ती नजदीकियां का अंदाजा संगीता को लग गया था. जिसके बाद संगीता ने शादी तोड़ने का मन बना लिया. और 1996 में संगीता ने क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन से शादी की.
अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे थे. पहली पत्नी को तलाक देने के बाद अजहरुद्दीन ने संगीता बिजलानी से शादी की, जिसके लिए संगीता ने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम आयशा रखा. लेकिन शादी के 14 साल बाद संगीता और अजहर के रिश्ते में दरार आ गई और 2010 में उन्होंने तलाक ले लिया.
ये फोटो हाल ही में गौरी खान ने शेयर की थी, जिसमें उनके साथ संगीता बिजलानी, नम्रता शिरोड़कर और पीछे से देखते शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं.
(Photo Credit: Instagram)