scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

27 साल छोटी दिशा संग सलमान का रोमांस, कहां हैं 90s में एक्टर संग हिट हुई हीरोइन

सलमान-दिशा पाटनी
  • 1/8

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सलमान 27 साल छोटी दिशा पाटनी संग रोमांस करते नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि दोनों के उम्र में भले ही जमीन आसमान का अंतर है, लेक‍िन ऑन-स्क्रीन आज भी सलमान का जलवा बरकरार है. आइए जानें कहां हैं 90s की वो एक्ट्रेसेज जिनके साथ सलमान हिट फिल्में दे चुके हैं. 

सलमान-भाग्यश्री
  • 2/8

भाग्यश्री 

सलमान खान ने 1989 में भाग्यश्री के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्मों में अपने सफल कर‍ियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी कर ली और कुछ ही फिल्मों में नजर आईं. साल 2002 के बाद उन्होंने सिलस‍िलेवार कई फिल्में की. वे सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं और फिटनेस ट‍िप्स देती रहती हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में थलाइवी और राधे श्याम है. 

सलमान-रवीना टंडन
  • 3/8

रवीना टंडन 

सलमान खान और रवीना टंडन ने अंदाज अपना अपना, पत्थर के फूल में एक साथ काम किया है. इन दो बॉलीवुड सुपरस्टार्स की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आई. रवीना टंडन ने आज भी फिल्मों में सक्र‍िय हैं पर उन्हें अध‍िकांश बार सपोर्ट‍िंग किरदार में देखा जाता है. उनकी आने वाली फिल्म KGF Chapter 2 है.   
 

Advertisement
सलमान-रेवती
  • 4/8

रेवती 

रेवती ने सलमान खान के साथ रोमांट‍िक मूवी लव किया था. फिल्म का गाना 'साथ‍िया तूने क्या किया' बहुत फेमस हुआ था. रेवती तमिल और मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपने कर‍ियर को आगे बढ़ाया. रेवती को 'टू स्टेट्स' फिल्म में भी देखा गया था. 

सलमान-संगीता बिजलानी
  • 5/8

संगीता बिजलानी 

कभी संगीता संग सलमान के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड गल‍ियारे में खूब हुई. सलमान और संगीता की शादी की भी खबरें सामने आ चुकी है जो कि टूट गई थी. हालांकि आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. संगीता को कई बार सलमान के घर पार्टीज में जाते देखा गया है. हाल ही में सलमान खान की फिल्म अंतिम में संगीता बिजलानी के बॉलीवुड कमबैक को लेकर भी चर्चा है. 
 

सलमान-नगमा
  • 6/8

नगमा 

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस नगमा के साथ भी सलमान की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता है. दोनों फिल्म बागी में एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए थे. बागी 1990 की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इसके बाद नगमा ने हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. 2004 में नगमा ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली. 2015 में नगमा को ऑल इंड‍िया मह‍िला कांग्रेस का महासच‍िव बनाया गया. 

सलमान-माधुरी दीक्ष‍ित
  • 7/8

माधुरी दीक्ष‍ित 

सलमान खान ने माधुरी दीक्ष‍ित के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. दोनों हम आपके हैं कौन, साजन, हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तेरा आश‍िक जैसी सुपरह‍िट मूवीज के रोमांट‍िक कपल रहे हैं. माधुरी आज भी फिल्मों में सक्र‍िय हैं. इस वक्त वे डांस दीवाने 3 में बतौर जज नजर आती हैं. 

सलमान-भूम‍िका चावला
  • 8/8

भूम‍िका चावला 

वैसे भूमिका चावला, सलमान खान की 90s की हीरोइन नहीं हैं, पर भूमिका संग उनकी तेरे नाम भला कौन भूल सकता है. भूमिका ने तेरे नाम से बॉलीवुड डेब्यू किया था वहीं सलमान इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. तेरे नाम के बाद भूमिका रातोरात स्टार बन गईं. लेक‍िन जो पहचान उन्हें सलमान के साथ तेरे नाम से मिली, वो किसी दूसरी फिल्म से नहीं मिल पाई. उन्हें पिछली बार 2019 में तेलुगू फिल्म रूलर में देखा गया था. भूमिका के पास इस वक्त कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें हिंदी मूवी ऑपरेशन मजनू भी शामिल है.
 

Advertisement
Advertisement