करीना कपूर और सैफ अली खान हिमाचल प्रदेश से वापस मुंबई आ चुके हैं. सैफ की अपकमिंग मूवी 'भूत पुलिस' की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म की स्टारकास्ट समेत सैफ और उनका परिवार हिमाचल गया था. अब काम के बाद कपल को मुंबई में स्पॉट किया गया.
Photos: Yogen Shah
इनमें करीना लाइट कलर की ड्रेस पहने, चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं. वहीं सैफ ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट पहने कैजुअल लुक में देखे जा सकते हैं.
Photos: Yogen Shah
सैफ, करीना का हाथ पकड़े फुटपाथ पर चलते देखे जा सकते हैं. उन्होंने कैमरा को पोज देते हुए अपना नया हैंड टैटू भी फ्लॉन्ट किया.
Photos: Yogen Shah
पिछले दिनों करीना ने हिमाचल से बेटे तैमूर संग कुछ फोटोज शेयर की थी. इनमें दोनों मां-बेटे पॉटरी करते नजर आए थे. तैमूर मिट्टी के बर्तन बनाने वाली इस कारीगरी को एंजॉय करते दिखे थे.
बता दें करीना और सैफ ने कुछ महीनों पहले प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी इस खबर के बाद से ही सेलेब्स और फैंस ने उन्हें ढेरों बधाईयां दी.
Photos: Yogen Shah
करीना कई बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ चुकी हैं. वे कभी भी बेबी बंप फ्लॉन्ट कैमरा के सामने आने से नहीं कतरातीं. पिछली बार तैमूर के समय भी करीना ने खूबसूरती से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.
Photos: Yogen Shah
इस दौरान करीना ने कुछ प्रोफेशनल वर्क्स भी पूरे किए. उन्होंने मेकअप रूम से अपनी टीम के साथ फोटो शेयर की थी. बहन करिश्मा के साथ भी करीना का एक फोटोशूट सामने आया था.