बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की दूसरी बेटी रिया कपूर भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मुंबई के जुहू स्थित घर में रिया अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी करेंगी. शादी की तैयारियां हो चुकी हैं और अब एक के बाद एक गेस्ट्स भी आने शुरू हो चुके हैं.
रिया की शादी में उनकी कजिन सिस्टर्स शनाया कपूर और खुशी कपूर ने एक साथ एंट्री मारी है. दोनों का आउटफिट भी लगभग एक सा ही नजर आ रहा है. शनाया जहां एक तरफ ऑरेंज लहंगे में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ खुशी कपूर भी यैलो आउटफिट में हैं.
अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर भी पहुंचे हैं. वे अपनी फैमिली संग इस दौरान स्पॉट किए गए. संजय कपूर ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आए. इसके अलावा उनकी वाइफ महीप कपूर और बेटे जहान कपूर भी नजर आए.
अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर जहां एक तरफ परिवार सहित समारोह में शामिल हुए हैं वहीं दूसरी तरफ बोनी कपूर का परिवार भी नजर आ रहा है. अंशुला कपूर रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बोनी कपूर भी समारोह में पहुंच चुके हैं. वे सिंपल कुर्ते-पायजामे में नजर आ रहे हैं. खुशी कपूर भी नजर आई हैं मगर उनकी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर अभी नजर नहीं आई हैं.
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह अपनी वाइफ रीना कपूर संग नजर आए. उन्होंने मास्क निकालकर पैपराजी का अभिनंदन भी स्वीकार किया.
बोनी कपूर के लड़के और बॉलीवुड एक्टर इस दौरान अकेले पहुंचे. वे चश्मा लगाए अपने स्वैग में नजर आ रहे थे. एक्टर ने ब्लू कलर का कुर्ता पहन रखा है.
फुगली और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर मोहित मारवाह भी इस दौरान नजर आए. गाड़ी से उतरते हुए पैप्स ने उन्हें क्लिक किया. -गोल्डन-व्हाइट आउटफिट में उनका लुक शानदार लग रहा था.