scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

40 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर, बेबी बंप थामकर दिए किलर पोज, दिखाया स्वैग

pregnant sonam kapoor
  • 1/8

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो एक अल्टीमेट फैशनिस्टा हैं. सोनम कपूर के लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. उनके लुक से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

 

(Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

pregnant sonam kapoor
  • 2/8

40 साल की सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. 
 

pregnant sonam kapoor
  • 3/8

सोनम ने अब अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें वो ऑल ब्लैक आउटफिट में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. सोनम ने ब्लैक क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्कर्ट संग ब्लैक ब्लेजर कैरी किया. 

 

 (Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

Advertisement
pregnant sonam kapoor
  • 4/8

ब्लैक आउटफिट संग उन्होंने ब्लैक बैग को भी स्टाइल किया. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर के साथ न्यूड ग्लोइंग मेकअप में सोनम स्टनिंग लग रही हैं. उनका अंदाज देखने लायक है. 

 

 (Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

pregnant sonam kapoor
  • 5/8

क्रॉप टॉप में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम ने कई किलर पोज दिए. उनके अल्ट्रा ग्लैम लुक ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. वो हर पोज में गॉर्जियस लग रही हैं. 
 

 (Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

pregnant sonam kapoor
  • 6/8

प्रेग्नेंसी में भी सोनम का स्टाइल स्टेटमेंट, उनका ग्रेस और अंदाज हर चीज ऑन पॉइंट है. उन्होंने तस्वीरों संग कैप्शन में लिखा- मामा डे आउट. एक्ट्रेस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं.  

 

 (Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

pregnant sonam kapoor
  • 7/8

सोनम की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में आनंद आहूजा संग सात फेरे लेकर घर बसाया था. शादी के बाद 2022 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. सोनम अब 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 

 

 (Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

pregnant sonam kapoor
  • 8/8

सोनम और आनंद दोनों ही अपने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस को भी सोनम के बेबी का बेसब्री से इंतजार है. 

 (Photo: Instagram @sonamkapoor)
 

Advertisement
Advertisement