scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: दे दे प्यार दे 2 से लेकर नाइट मैनेजर तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आईं ये फिल्में-सीरीज

दे दे प्यार दे 2 - नेटफ्लिक्स
  • 1/8

इस हफ्ते ओटीटी पर कई अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में रिलीज हो रही हैं. सिनेमाघरों में लगी फिल्में देखने का मन अगर न हो तो आप ओटीटी पर ही रोमांटिक कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन समेत सस्पेंस का मजा ले सकते हैं. आइए बताएं क्या हैं इस हफ्ते ओटीटी के पिटारे में.

रकुल प्रीत सिंह
  • 2/8

दे दे प्यार दे 2 - नेटफ्लिक्स 
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ओटीटी पर आ चुकी है. 2019 में आई 'दे दे प्यार दे' की कहानी को ये आगे बढ़ाती है. अब अजय और रकुल के किरदार आशीष और आयेशा की प्रेम कहानी में लड़की वाले प्रॉब्लम बनकर खड़े हो गए हैं. आयेशा के परिवार की मंजूरी आशीष को लेनी है. ये फिल्म कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा भरपूर है. 9 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर आप इसे स्ट्रीम कर सकते हैं.

फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2  
  • 3/8

फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2  
निखिल आडवाणी की इस ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद के दौर को दिखाया गया है. नेहरू, पटेल, गांधी और जिन्ना जैसे किरदारों के जरिए आजादी के बाद की चुनौतियां और महात्मा गांधी की हत्या जैसी घटनाओं पर ये सीरीज रोशनी डालती है. 9 जनवरी से आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Advertisement
मास्क (तमिल मूवी)  
  • 4/8

मास्क
कविन और आंद्रिया जेरेमिया स्टारर यह तमिल डार्क कॉमेडी थ्रिलर एक भ्रष्ट प्राइवेट डिटेक्टिव की कहानी है, जो चोरी हुए पैसे ढूंढते हुए अपराध की दुनिया में फंस जाता है. 'मास्क्ड', गैंग और साजिशों से भरपूर है. इसे 9 जनवरी से जी5 पर देखा जा सकता है.

द नाइट मैनेजर सीजन 2 - अमेजन प्राइम वीडियो
  • 5/8

द नाइट मैनेजर सीजन 2 - अमेजन प्राइम वीडियो 
हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलस्टन की स्पाई थ्रिलर सीरीज अपने सीजन 2 के साथ वापस आ गई है. उनका किरदार जोनाथन पाइन अब एक नए मिशन पर है, जहां हथियारों की तस्करी और अंतरराष्ट्रीय साजिशें शामिल हैं. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ये शो 11 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन - नेटफ्लिक्स  
  • 6/8

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन - नेटफ्लिक्स  
लेखिका एमिली हेनरी की बेस्टसेलर नॉवेल पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी सीरीज 'पीपल वी मीट ऑन वेकेशन', दो विरोधी स्वभाव वाले बेस्ट फ्रेंड्स पॉपी और एलेक्स की कहानी है. दोनों एक साथ वेकेशन पर जाते हैं. क्या उनकी दोस्ती प्यार में बदल सकती है? 9 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं.

अखंडा 2 - नेटफ्लिक्स 
  • 7/8

अखंडा 2 - नेटफ्लिक्स 
नंदमुरी बालकृष्ण के डबल रोल वाली तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'अखंडा 2', महाकुंभ मेले में जैविक हमले की साजिश के बीच धर्म और राष्ट्र की रक्षा की कहानी है. आध्यात्मिक ताकत और हाई-ऑक्टेन एक्शन का मिश्रण आपको इसमें देखने को मिलेगा. 9 जनवरी से आप इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

तेहरान सीजन 3 - एपल टीवी
  • 8/8

तेहरान सीजन 3 - एपल टीवी

इजरायली स्पाई थ्रिलर सीरीज 'तेहरान' में मोसाद एजेंट तमार की कहानी देखने को मिल रही है. इसका सीजन 3, 9 जनवरी से एपल टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें ईरान में घुसपैठ और न्यूक्लियर खतरे से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी. एक्टर ह्यू लॉरी नए सीजन में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement