scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'द फैमिली मैन 3' से लेकर 'होमबाउंड' तक, OTT पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

द फैमिली मैन सीजन 3 और होमबाउंड (Photo: Screengrab)
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार श्रीकांत तिवारी लौट आए हैं. मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन सीजन 3' रिलीज हो चुकी है. इसे आप अमेजन प्राइम पर दे सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, 'डाइनिंग विद कपूर्स' भी ओटीटी पर आ गया है. ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' भी आ गई है. 

आफ्टर द हंट (Photo: Screengrab)
  • 2/8

अमेजन प्राइम वीडियो पर जूलिया रॉबर्ट्स की फिल्म 'आफ्टर द हंट' रिलीज हुई है. ये हानी एक कलेज प्रोफेसर की है जो खुद को सेक्शुअल अब्यूज के बीच पाती है. 

होमबाउंड (Photo: Screengrab)
  • 3/8

ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' भी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. फिल्म भारत की ओर से ऑस्‍कर अवॉर्ड में जा रही है. इस फिल्म को कान्स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में 9 मिनट का स्‍टैंडिंग ओवेशन मिला था. फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है.

Advertisement
डाइनिंग विद द कपूर्स (Photo: Screengrab)
  • 4/8

कपूर खानदान किस तरह डाइन करता है, ये देखने का मौका आपको 'डाइनिंग विद द कपूर्स' में मिलेगा. नेटफ्लिक्स पर ये आ चुका है. अपने फेवरेट खानदान को आप कभी भी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

द बंगाल फाइल्‍स (Photo: Screengrab)
  • 5/8

जी5 पर 'द बंगाल फाइल्‍स' आ चुकी है. विवेक अग्‍न‍िहोत्री की इस फिल्म ने काफी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना किया था. बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. 

द फैमिली मैन सीजन 3 (Photo: Screengrab)
  • 6/8

21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर आपके चहेते श्रीकांत तिवारी लौट आए हैं. 'द फैमिली मैन सीजन 3' में इस बार श्रीकांत अपने करियर के सबसे मुश्किल केस पर काम करते दिखाई देंगे.

जिद्दी इश्क (Photo: Screengrab)
  • 7/8

जियो हॉटस्टार पर सीरीज 'जिद्दी इशक' आ चुका है. ये हानी एक हाईस्कूल स्टूडेंट की है जिसे अपनी ट्यूशन टीचर से प्यार हो जाता है. 

बिग बॉस 19 (Photo: Screengrab)
  • 8/8

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ये वीक परिवार से जुड़ा बीता. कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर के अंदर आए.  

Advertisement
Advertisement