नया वीकेंड है और नया कॉन्टेंट. परिवार के साथ आप अगर कुछ लाइट देखना चाहते हैं तो कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को देख सकते हैं. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' भी हिंदी वर्जन में नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'आर्यन'. इसमें एक स्ट्रगलिंग राइटर पुलिस को कॉल करके बताता है कि वो एक क्राइम करने जा रहा है. ऐसे में पुलिस किस तरह उसके ये सब करने से रोकती है, ये दिखाया गया है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'जिंगल बेल हाइस्ट'. ये सोफिया और निक की कहानी है जो क्रिसमस ईवनिंग पर एक लंदन के डिपार्टमेंट स्टोर को लूटने की कोशिश करते हैं.
फिल्म 'रक्तबीज 2' एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है जो एक आई बी ऑफिसर और एक वेस्ट बंगाल पुलिस ऑफिर की ईर्दगिर्द घूमती नजर आती है.
सात एपिसोड की क्राइम इन्वेस्टिगेटिव सीरीज 'रेगई' को आप जी5 पर देख सकते हैं. ये क्राइम राइटर राजेश कुमार की सेलिब्रेटेड नॉवल पर आधारित है.
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी नेटफ्लिक्स पर आ गई है. ये शादी, रोमांस और कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का हिंदी वर्जन प्राइम वीडियो पर आ गया है. ये एक सक्सेसफुल कन्नड़ फिल्म का प्रीक्वल है. अगर थियटर में देखना इसे मिल कर दिया था तो अब परिवार के साथ घर बैठकर देख सकते हैं.