scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस ने दिखाया सिजलिंग अवतार, देखकर दिल हारा BF, बोला- तू मेरा गुलाब है

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 1/8

निक्की तंबोली कभी भी अपना बोल्ड और ग्लैमरस लुक ऑनस्क्रीन दिखाने में हिचकती नहीं हैं. न ही शर्माती हैं. ये अपने अंदर आत्मविश्वास इतना रखती हैं, जिसकी सराहना हर जगह होती है. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 2/8

हाल ही में निक्की ने जो फोटोशूट करवाया, उसमें वो काफी एनर्जेटिक नजर आईं. रेड ड्रेस में काफी फायरी भी दिखीं. इनकी फेमिनिन एनर्जी देख हर कोई इनपर दिल हार रहा है. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 3/8

खासकर बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल. अरबाज ने निक्की की फोटोज पर कॉमेंट कर लिखा है- मेरा गुलाब है तू. इसी के साथ फायर वाली इमोजी भी बनाई है. 

Advertisement
निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 4/8

निक्की के गाउन की बात करें तो डिजाइनर ने काफी खूबसूरत तरह से उसको डिटेलिंग दी है. ड्रेप हॉल्टर नेक के साथ गाउन को बैकलेस रखा है. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 5/8

निक्की ने बालों को खुला रखा है. न्यूड मेकअप किया है और अपने सेंशुअस अंदाज में फोटोज के लिए पोज दिए हैं. फैन्स के बीच निक्की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 6/8

निक्की तंबोली तेलुगू और तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. इन्होंने हिंदी टेलीविजन में भी काफी काम किया है. रियलिटी टीवी शोज का भी चेहरा रह चुकी हैं. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 7/8

'बिग बॉस 14' में निक्की तंबोली रनरअप रही थीं. इसके अलावा ये 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी देखी गईं. 'बिग बॉस मराठी 5' में भी ये नजर आईं. 

निक्की तंबोली (Photo: Instagram @nikki_tamboli)
  • 8/8

यहां इनकी मुलाकात अरबाज पटेल से हुई थी. तबसे दोनों साथ में हैं. हालांकि, निक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement