एक्ट्रेस मिनीषा लांबा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पति से तलाक के बाद मिनीषा किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं. मिनीषा ने खुलासा किया है कि वे रिलेशनशिप में धोखा खा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि वे एक एक्टर संग रिलेशनशिप में रही थीं. उन्होंने अपने एक्स को बड़ा फ्लर्ट बताया है.
मिनीषा ने अपने साथ हुई धोखेबाजी के बाद फैसला किया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के किसी शख्स को डेट नहीं करेंगी. अब ये एक्टर कौन था जिसने मिनीषा को रिलेशनशिप का ये कड़वा अनुभव दिया, इसका एक्ट्रेस ने खुलासा नहीं किया है.
मिनीषा लांबा ने कहा- मेरा एक रिलेशनशिप एक्टर के साथ रहा था. लेकिन मुझे लगता है उस शख्स की पर्सनैलिटी ऐसे थी कि वो बहुत बड़ा फ्लर्ट था.
रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मिनीषा ने कहा- इसी वजह से मैं फिल्म इंडस्ट्री से किसी को भी डेट करने से बचती रही. क्योंकि इस ग्लैमर वर्ल्ड में हर समय काफी सारा टेंपटेशन आपके आसपास होता है.
मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि कई सारे लोग हैं जो एक्टर्स को डेट करते हैं. ये सही समय नहीं है ऐसे स्टेटमेंट देने का. इससे किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं. लेकिन ये एक फैसला मैंने खुद के लिए लिया था. क्योंकि रिलेशनशिप काफी मुश्किल होते हैं.
मिनीषा ने अपने करंट रिलेशनशिप का भी खुलासा किया. बताया कि वे पिछले 1 साल से रिलेशन में हैं. उन्होंने अब तक उस शख्स की पहचान छुपाकर रखी है क्योंकि वे प्राइवेसी मेंटेन करना चाहती हैं.
पिछले साल ही मिनीषा का उनके पति रयान थाम संग तलाक हुआ है. शादी के 5 साल बाद मिनीषा ने पति से तलाक लिया. मिनीषा ने किस वजह से पति से तलाक लिया इसका उन्होंने खुलकर तो जवाब नहीं दिया है मगर इतना जरूर कहा कि रिश्ता जहरीला हो इससे पहले अलग होना बेहतर है.
मिनीषा ने कहा था- तलाक आसान नहीं है लेकिन जब आपका रिश्ता जहरीला हो जाए तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है. मैं ये भी कहना चाहूंगी कि आपकी शादी और रिलेशनशिप आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकते. दुर्भाग्य ये है कि महिलाओं को उनके रिलेशनशिप और मैरिटल स्टेट्स से पहचाना जाता है. लेकिन अब समय बदल रहा है.
मिनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में दिखी हैं. मिनीषा ने टीवी इंडस्ट्री में भी करियर सेट करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली. मिनीषा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.