बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने कुछ समय के अंदर ही अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस के चाहनेवालों की कमी नहीं है. उनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ देखने को मिलते हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर लिए. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अभी तक की अपनी जर्नी के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने इमोशन्स जाहिर किए.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा- 12 साल पहले 12 जून को मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक टीनएजर के तौर पर मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था और उसने मुझे एक बेहतर शख्स बनने में मदद की.
एक एक्टर होने के नाते मैं ढेर सारे ऐसे लोगों से मिली जिससे हमें कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिला. हमें सबक मिला. खुद के बारे में जानने का मौका मिला. मुझे मेरे अंदर का वो शख्स मिला जो मेरी पहचान बन गया.
मुझे इंडस्ट्री में कई सारे दिग्गज लोगों के साथ काम करने का मौका मिला. जितने भी लोगों ने मेरे करियर को आकार देने में मेरी मदद की उनके प्रति मैं शुक्रगुजार हूं. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती.
प्रगति से लेकर डॉक्टर स्वाति तक, आरती शुक्ला से लेकर राजकुमारी मीना तक और अब अदिति, इसी क्रम में मेरे करियर की ग्रोथ हुई है. मैंने एक एमैच्योर टीनएजर से एक टफ और स्ट्रॉन्ग शख्स बनने का सफर तय किया है.
मैं उस तरह की बच्ची हुआ करती थी कि मैं 90s के गानों पर डांस किया करती थी मगर अब डांस करना मेरे प्रोफेशन का हिस्सा बन गया है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती. आज मैं पीढ़ियों को अपने गानों पर परफॉर्म करते हुए देखती हूं.
बता दें कि एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं जिनके साथ वे कई फिल्मों में नजर भी आ चुकी हैं. कपल की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं और फैंस इस जोड़ी को खासतौर पर पसंद करते हैं.