एक्टर कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर अलग ही बुलंदियों को छूता दिख रहा है. एक्टर के पास लगातार नई और बेहतरीन फिल्म आ रही हैं और उनकी एक्टिंग भी सभी का दिल जीतने में कामयाब हो रही है.
अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन को अपने करियर का सबसे बड़ा मौका मिलने जा रहा है. वे पहली बार बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान संग काम करने जा रहे हैं.
बस फर्क इतना होने वाला है कि उस फिल्म में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन संग एक्टिंग नहीं करने वाले हैं. वे बड़े पर्दे के बजाय कैमरे के पीछे से ही काम करते दिखेंगे.
ऐसी खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन ने शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस संग टाइ अप किया है. फिल्म को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और एक्टर दो महीने में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
मालूम हो कि इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन अजय बहल करने जा रहे हैं जो इससे पहले सेक्शन 375 जैसी शानदार फिल्म बना चुके हैं. ऐसे में उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उम्मीदे हैं.
खुद कार्तिक ने भी अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह दिखाया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है- ये एक शानदार स्क्रिप्ट है और मैं भी नरेशन के दौरान लगातार एक्साइटेड रहा.
वे आगे कहते हैं- मुझे पूरा विश्वास है कि ये नई फिल्म मुझे बतौर एक्टर कुछ नया करने का मौका देगी. मैं काफी एक्सपलोर कर पाउंगा. वैसे कहा जा रहा है कि ये एक रॉम-कॉम फिल्म होने जा रही है जिसमें एक समाजिक संदेश भी छिपा रहेगा.