scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रेग्नेंट एवलिन शर्मा ने बेबी बंप में शेयर की फोटो, 2 महीने पहले हुई शादी

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 1/10

एक्ट्रेस एवल‍िन शर्मा ने दो महीने पहले 15 मई 2021 को अपने बॉयफ्रेंड तुषान भ‍िंडी के साथ शादी की थी. अब हाल ही में 12 जुलाई को अपने बर्थडे से पहले एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सभी को सरप्राइज किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये उनके बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट है. अब बर्थडे सेल‍िब्रेशन की फोटोज के साथ एवल‍िन ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर साझा की है. इस फोटो के साथ एवल‍िन ने फैंस से मिल रहे रिएक्शंस को भी शेयर किया है. 

एवल‍िन शर्मा
  • 2/10

एवल‍िन ने ब्लू ड्रेस और लाइट मॉव कलर के स्वेटर पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी फोटो शेयर की. बेबी बंप में वे बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पहली बार लोग बड़ी बेली के साथ मेरी फोटोज की तारीफ कर रहे हैं.'

एवल‍िन शर्मा
  • 3/10

वहीं बर्थडे की फोटोज में एवल‍िन शर्मा बहुत खुश देखी जा सकती हैं. वे लिखती हैं- 'मां खुश बच्चा खुश...मैंने छह घंटे तक इस केक को बेक किया LOL और फिर जाकर हमें जर्मन केक के समान ये केक मिला.' 

Advertisement
एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 4/10

एवल‍िन की फोटोज पर नील नीतिन मुकेश, शेन पीकॉक समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. एवल‍िन की दोस्त एली अवराम ने एक्ट्रेस को 'Prettiest Mommy' लिखकर उसे प्यार भेजा है. 
 

एवल‍िन शर्मा
  • 5/10

मालूम हो एवल‍िन ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में पेरेंट बनने की खुशी साझा की थी. उन्होंने कहा था- 'हम बहुत खुश हैं. बर्थडे पर यह मेरा बेस्ट गिफ्ट है जिसे मैं मांग सकती थी.'

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 6/10

'हम आने वाले हर एक पल का इंतजार कर रहे हैं. जब बॉडर्स खुल जाएंगे तो हम अपने बच्चे के साथ पर‍िवार और दोस्तों से मिलना चाहते हैं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'आपको जिस चीज से खुशी मिलती है वो करना चाह‍िए. खुशी एक स्टेट ऑफ माइंड है.'  

एवल‍िन शर्मा
  • 7/10

'यह एक ऐसा फैसला है जो आप हर रोज लेते हैं, चाहे कोई भी पर‍िस्थित‍ि हो. हर एक पल अनमोल होता है, इसल‍िए एक भी दिन को ना गंवाएं.'

एवल‍िन शर्मा
  • 8/10

इन दिनों एवल‍िन प्रकृति के नजदीक रहकर गार्डन‍िंग कर रही हैं. वे पिछले काफी समय से इंस्टाग्राम पर गार्डनिंग से जुड़े पोस्ट शेयर कर रही हैं. उनके हसबेंड तुषान भ‍िंडी भी नेचर लवर हैं. 

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 9/10

एवल‍िन और तुषान ने ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित ब्र‍िसबेन में 15 मई 2021 को शादी की. शादी के बाद एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- 'उम्मीद करते हैं हम बड़ा वेड‍िंग रिसेप्शन दे सकें. जहां हमारा पर‍िवार और हमारे दोस्त हमारे प्यार का जश्न मना सकें. अभी हम सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभारी हैं. हम हमारे होमलैंड भारत में सब कुछ जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.' 

Advertisement
एवल‍िन शर्मा-रणबीर कपूर
  • 10/10

एवल‍िन शर्मा जर्मन मॉडल-एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा एवल‍िन यार‍ियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, इश्कदार‍ियां, गद्दार द ट्रेटर, हिंदी मीड‍ियम, जब हैरी मेट सेजल, भैयाजी सुपरह‍िट, किस्सेबाज, साहो में नजर आ चुकी हैं. 
 

Advertisement
Advertisement