scorecardresearch
 

घर चलाने को सर्कस में किया काम, बिग बॉस में धमाल मचा रहे 4 फुट के विकास

बिग बॉस हिंदी के सीजन 16 में जहां ताजिकिस्तान के 3 फुट के अब्दू रोजिक ने सबको एंटरटेन करने का जिम्मा उठाया हुआ है. वहीं बिग बॉस मराठी में विकास सावंत का बोल बोला है. विकास सावंत की हाइट लगभग चार फुट की है. लेकिन विकास इसे अपनी कमजोरी नहीं अपनी ताकत मानते हैं.

Advertisement
X
विकास सावंत
विकास सावंत

शायद बिग बॉस के नाम में ही जादू है, तभी तो मराठी हो या हिंदी हर रीजन में धमाल ही धमाल देखने को मिलता है. ये एकलौता ऐसा शो है जहां हर तबके, हर क्षेत्र, हर कैटेगरी के लोग एकसाथ आकर गेम खेलते हैं. ना पैसा, ना काम, ना पतला-दुबला, ना हाइट, यहां कोई भेदभाव नहीं है. एक बार अगर कोई घर के अंदर गया तो मुकाबला बराबरी का रहता है. चाहे वो एक्टर हो, फाइटर हो या कोरियोग्राफर, सब एक दूसरे से कम्पीट करते हैं. 

इंडियाज गॉट टैलेंट से बदली जिंदगी
बिग बॉस हिंदी के सीजन 16 में जहां ताजिकिस्तान के 3 फुट के अब्दू रोजिक ने सबको एंटरटेन करने का जिम्मा उठाया हुआ है. वहीं बिग बॉस मराठी में विकास सावंत का बोल बोला है. विकास सावंत की हाइट लगभग चार फुट की है. लेकिन विकास इसे अपनी कमजोरी नहीं अपनी ताकत मानते हैं. विकास ने कहा कि- इंडियाज गॉट टैलेंट के बाद से उनकी लाइफ बदल गई है. मुझे अक्सर अपनी छोटी हाइट की वजह से लोगों के सामने नीचा महसूस होता था. लेकिन 2009 में इंडियाज गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करने के बाद से मुझमें कॉन्फिडेंस आया. मैं खुद को स्पेशल फील करने लगा. मेरी डांसिंग स्किल्स देखकर हर कोई मुझे सर बुलाने लगा.

छोटी हाइट ही ताकत है

विकास बिग बॉस मराठी के पहले छोटी हाइट के कंटेस्टेंट हैं. विकास इसे अपनी ताकत मानते हैं. अब लोगों के चिढ़ाने का कोई गम नहीं है. वो जानते हैं कि अपनी कमजोरी को ताकत में कैसे बदलना है. विकास ने बताया- जब मैंने अपनी मां को बताया कि मैं बिग बॉस के लिए सेलेक्ट हुआ हूं तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने मुझे बस रियल रहने की एडवाइस दी. मेरे पापा ने कहा बेटा चौका मार दे, किसी ने छक्का मारा तो तू चौका मारना. पर किसी को हर्ट मत करना.

Advertisement

सर्कस में किया काम

विकास ने बताया कि कैसे लोग अक्सर उनका मजाक बनाया करते थे. मेरी हाइट बाकी लोगों जैसी नॉर्मल नहीं है, तो मुझे सर्कस में काम करने की सलाह दी जाती थी. मेरे पास कई ऑफर्स भी आए, लेकिन पापा ने साफ मना कर दिया. लेकिन मेरे मम्मी पापा की उम्र हो चुकी है, वो अब काम नहीं कर सकते हैं. इस वजह से मुझे कुछ समय तक सर्कस में काम करना पड़ा. कभी डिलीवरी बॉय भी बने. उसके बाद मैं रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में गया, जहां से मुझे पहचान मिली. मैंने अब तक सलमान खान, सनी लियोनी जैसे कई स्टार्स के साथ बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. मेरी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल चुकी है.

11 अप्रेल 1992 को जन्में विकास महाराष्ट्रियन फैमिली से आते हैं. उनकी एक बहन भी है. एक बार इंटरव्यू के दौरान विकास ने बताया था कि उनका सपना है वो डायरेक्टर बने. वहीं 2019 में उन्होंने कहा कि वो एक विदेशी लड़की को भी 6 साल तक डेट कर चुके हैं. विकास ने कई फिल्मों में भी काम किया है. विकास का खुद का यूट्यूब चैनल भी है.

 

Advertisement
Advertisement