scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: 'मैं उस रूम में हूं...मेरे साथ गंदी हरकत मत करना', किस पर भड़कीं प्रियंका चौधरी?

ये तो बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि एक झगड़ा जो दो लोगों के बीच रहा हो वो वहीं खत्म हो जाए. तो आज भला कैसे होता. बात बढ़कर प्रियंका तक भी आई. प्रियंका चौधरी बोलती हैं- हमें हमारा हिस्सा दे दो, मुझे और कुछ एक्स्ट्रा नहीं चाहिए.

Advertisement
X
गोरी नागोरी, प्रियंका चहर चौधरी
गोरी नागोरी, प्रियंका चहर चौधरी

बिग बॉस का घर हो और घरवालों के बीच घमासान ना हो, ये कैसे पॉसिबल है. तो लीजिए फिर शुरू हो गई है जबर वाली बहस. लेकिन इस बार उस गुट में हो रही है जो लगभग शांत नजर आता था. घर में नया राशन आया है, तो उसका बंटवारा होना भी तो बनता ही है. बंटवारा होगा तो किसके हिस्से में कितना जाएगा इसको लेकर पंगा ना हो... तो फिर कैसा बिग बॉस!

एमसी स्टैन की टीना को दो टूक
नया राशन आ चुका है, और उसका बंटवारा चल रहा है. एमसी स्टैन टीना हावी होते दिखाई दिए. स्टैन ने टीना पर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाते हुए कहा- तुम देखकर डाल रहे हो उधर. टीना अपनी सफाई देते हुए बड़े आराम से स्टैन को जवाब दे रही हैं- तुम देखो तो मैं डाल ही रही हूं. लेकिन स्टैन हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं हैं, वो बोलते हैं तुम डालो मैं सब देख रहा है. 

शालीन पर भड़कीं गोरी

इसके बाद घर में कौन कितनी कॉफी और चाय पीता है, इसको लेकर भी बवाल हुआ. बंटवारा करते हुए सृजिता दो लोगों के हिसाब से कॉफी का बंटवारा करती हैं. तभी गोरी कहती हैं लेकिन शालीन तो चाय पीता ही नहीं है ना. इसके बाद सृजिता और टीना कहती हैं कि नहीं पीता है ना, वो भी पीता है. इस बात पर गोरी भड़क जाती हैं. गोरी कहती हैं- चाय भी पिएंगे, कॉफी भी पिएंगे. शालीन कोई अलग से नहीं हैं यहां. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

प्रियंका ने सुनाई गोरी को खरी-खरी

घर में इस बाच को जबरदस्त तूल मिलती दिखी. ये तो बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि एक झगड़ा जो दो लोगों के बीच रहा हो वो वहीं खत्म हो जाए. तो आज भला कैसे होता. इसके बाद बात बढ़कर प्रियंका तक भी आई. प्रियंका चौधरी बोलती हैं- हमें हमारा हिस्सा दे दो, मुझे और कुछ एक्स्ट्रा नहीं चाहिए. साफ बात है कि राशन का बराबर बंटवारा नहीं हो पा रहा है. इस बात पर घर में जबरदस्त बहस हुई. प्रियंका को गुस्सा आ गया और गोरी जो बीच-बीच में बोल रही थीं, वो उनपर बरस भी पड़ीं. 

प्रियंका ने गोरी को कहा- तुम दोनों जो-जो उस रूम में करती हो ना. मैं एक बात बोलूं, मैं भी उस रूम में हूं, मेरे साथ कोई गंदी हरकत मत करना. इसके बाद निमृत और प्रियंका के बीच राशन का हिसाब से बंटवारा हुआ और फिर गोरी और प्रियंका के बीच बहसबाजी हुई. बिग बॉस के घर के अंदर का गेम अब और भी तनावपूर्ण होता जा रहा है. लेकिन भई बाहर बिग बॉस के फैंस को उतना ही मजा आ रहा है. यूजर्स प्रियंका की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं उन्हें सपोर्ट करते भी दिख रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement