भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह 6 जनवरी को अपना 37 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पवन सिंह एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी लाइफ के बारे में लगभग हर किसी को पता है. ये वो बातें हैं जो हम इधर-उधर से सुनते आए हैं. पर अब जानिए कि पवन सिंह का उनकी लाइफ से जुड़े विवादों पर क्या कहना है.
पवन सिंह ने शेयर की दिल की बात
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. बर्थडे से पहले एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बहुत सी बातें शेयर की. पवन सिंह कहते हैं, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कम काम करिए, लेकिन ऐसा काम करें जिसकी चर्चा हो. हमारे ऑडियंस जो भगवान हैं, उनका प्यार और आर्शीवाद मिलता रहना चाहिए बस.'
इसके बाद पवन सिंह ने बताया कि वो लाइमलाइट से दूर क्यों रहते हैं. पवन सिंह खुद की तुलना चटनी से करते हुए कहते हैं, 'चटनी को अगर आप चाटकर खाएंगे, तो ही मजा देता है. उसे अगर आप दाल-चावल की तरह खाएंगे, तो मजा किरकिरा हो जाएगा.'
आगे वो कहते हैं कि 'मेरे मुंह से ये भी कभी नहीं निकलता कि कितना लड़कियां गिर गईं. मैं हमेशा उन्हें माता-बहन ही कहता हूं और आजीवन यही निकलेगा.' अपनी सक्सेस पर बात करते हुए पवन सिंह कहते हैं कि 'ये जनता का प्यार है. आदमी धन लेकर कहीं नहीं जाता है. प्यार ही इंसान के जाता है. मेरी संपत्ति यही है.'
क्यों होती है कंट्रोवर्सी?
जब पवन सिंह से पूछा गया कि आखिर उन्हें लेकर कंट्रोवर्सी क्यों होती हैं? इस पर वो कहते हैं, 'भाई मैं काम खत्म करके अपने घर पर आ जाता हूं. काम शुरू होने से पहले मैं जिम जाता हूं. जिम से मैं सेट पर जाता हूं. मैं चाहता हूं कि बदनामी थोड़ा हटे, लेकिन इसे मेरा भाग्य कह लीजिए कि वो मेरे कंधे पर लदे रहता है.'
पवन सिंह ने बेबाक अंदाज में हर उस सवाल का जवाब दिया, जो अकसर लोगों के मन में गूंजते रहते हैं. उम्मीद है कि पवन सिंह के दिल की बातें उनके फैंस तक पहुंच गई होगी.
Happy Birthday Pawan Singh!