scorecardresearch
 

पवन सिंह के बाद रितेश पांडे का ऑपरेशन सिंदूर पर गाना रिलीज, बोले- मां तुझे सलाम

पवन सिंह का 'सिंदूर' गाना जहां देशभक्ति के जज्बे के साथ-साथ महिलाओं की संवेदना को भी दर्शाता है. वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और लोकप्रिय गायक रितेश पांडेय का ये गाना भारत के वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित है.

Advertisement
X
रितेश पांडे, पवन सिंह
रितेश पांडे, पवन सिंह

पाकिस्तान के खिलाफ भारती की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की खूब चर्चा है. बॉलीवुड में तो इस टाइटल को हथियाने की होड़ लगी ही है, साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री भी इसे मौके को भुनाने में पीछे नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर सिंदूर गाना जारी किया था. वहीं अब सिंगर रितेश पांडे ने भारत मां तुझे सलाम गाना रिलीज किया है. दोनों ही गाने चार्टबीट पर धमाल मचा रहे हैं. 

भोजपुरी गानों में झलका का जज्बा

पवन सिंह का 'सिंदूर' गाना जहां देशभक्ति के जज्बे के साथ-साथ महिलाओं की संवेदना को भी दर्शाता है. वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और लोकप्रिय गायक रितेश पांडेय का ये गाना भारत के वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित है. दमदार देशभक्ति गीत 'भारत मां तुझे सलाम' हाल ही में रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने को लेकर सुपरस्टार रितेश पांडेय ने कहा कि, 'भारत मां तुझे सलाम मेरे दिल के बेहद करीब है. ये सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि है, जो दिन-रात देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं. जब मैंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में सुना, तो मन में आया कि कुछ ऐसा बनना चाहिए, जो देश के हर नागरिक के दिल में गर्व और सम्मान की भावना भर दे. यही सोचकर हमने ये गीत तैयार किया. मुझे खुशी है कि दर्शक इसे दिल से अपना रहे हैं.'

Advertisement

यहां सुनें गाना...

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस गाने में रितेश पांडेय की भावुक गायकी और गहरे बोल श्रोताओं के दिलों को छू रहे हैं. गाने के गीतकार मुन्ना मोहित ने दिल से लिखे शब्दों में देशप्रेम को उकेरा है, वहीं धर्मेन्द्र चंचल ने अपने संगीत से इसमें और जोश भर दिया है. इस गाने का निर्देशन आशीष यादव ने किया है.  

'भारत मां तुझे सलाम' न केवल एक म्यूजिक वीडियो है, बल्कि ये देश के जवानों को सम्मान और प्रेरणा देने वाला एक सशक्त संदेश भी देता है. रितेश पांडेय की भावपूर्ण प्रस्तुति, गीत-संगीत और वीडियो की गुणवत्ता ने इसे भोजपुरी दर्शकों के लिए एक यादगार देशभक्ति गीत बना दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement