scorecardresearch
 

Chand Ki Chakori Song Out: नवरात्रि में अक्षरा सिंह की धूम, रिलीज हुआ 'चांद की चकोरी' गाना, क्रेजी हुए फैंस

''चांद की चकोरी'' गाने में अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को अपना और भी दीवाना बना लिया है. ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहने गरबा पर नाचतीं अक्षरा के मूव्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना चांद की चकोरी रिलीज
अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना चांद की चकोरी रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया गरबा और डांडिया स्पेशल गाना "चांद की चकोरी" रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. नवरात्रि के त्योहार को ध्यान में रखते हुए अक्षरा ने ये गाना रिलीज किया है, जिसने लिस्नर्स के बीच काफी क्रेज पैदा कर दिया है. ये गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

नवरात्र में अक्षरा की धूम

गाना तो मजेदार है ही पर अक्षरा भी कम लाइम लाइट नहीं लूट रही हैं. ''चांद की चकोरी'' गाने में अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को अपना और भी दीवाना बना लिया है. ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहने गरबा पर नाचतीं अक्षरा के मूव्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. अक्षरा का प्रेजेंस जितना दमदार है उतना ही इसका पिक्चराइजेशन भी कमाल का दिखाया गया है. अक्षरा की आवाज और उनका अंदाज दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है, जिससे ये गाना त्योहारों के बीच डांडिया और गरबा का हिट सॉन्ग बन गया है.

"चांद की चकोरी" को अक्षरा सिंह ने खुद गाया है, ये गाना न केवल उनके करियर में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है, बल्कि इस नवरात्रि सीजन में ये डांडिया नाइट्स की शान बन चुका है. इस गाने की गीतकार हिमानी कपूर और संगीतकार प्राजक्ता शुक्रे हैं. डीओपी वेंकट महेश, पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक अलीशा सिंह और कैमरा मैन सूरज सिंह हैं. 

Advertisement

यहां देखें गाना...

लोगों के इमोशन्स का ध्यान रखती हैं अक्षरा

अक्षरा सिंह ने कहा, "ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर लोगों को उत्सव के रंग में रंगने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. नवरात्रि के इस खास मौके पर, मैं चाहती थी कि लोग इस गाने के जरिए उत्सव का आनंद लें और खुद को गरबा और डांडिया के रंग में रंगें. मुझे खुशी है कि 'चांद की चकोरी' ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. ये प्यार और समर्थन मेरे लिए बेहद खास है.

इससे पहले अक्षरा सिंह का देवर साथे दर्शन माई के गाना रिलीज हुआ था. छठ फेस्टिवल को डेडिकट इस गाने ने फैंस के बीच अलग जगह बनाई. अक्षरा का ये गाना जबरदस्त हिट हुआ, फैंस ने इसे खूब प्यार दिया. अक्षरा के गानों की यही खास बात है कि वो हर त्योहार के मुताबिक गाने लाती हैं. जो फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरता है. वो सभी के इमोशन्स का ख्याल रखती हैं. इतना ही नहीं ये गानें उनके फैंस के बीच फेस्टिव क्रेज को भी और बढ़ा देता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement