दिल्ली आजतक के इलेक्शन स्पेशल 'और सब ठीक ठाक है' में आज देखिए पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन का हाल. लोगों का कहना है कि इलाके में क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. पुलिस एक्शन नहीं लेती और किसी भी पार्टी का कोई लीडर यहां नहीं आता. लोगों का कहना है कि 5 साल तक यहां के सांसद की भी शक्ल नहीं देखी. मेगा सिटी की बात करने वाली सरकारें एक अधत पक्का रास्ता भी नहीं दे पाई हैं. देखिए हजरत निजामुद्दीन का हाल.
In this episode of Aur Sab Theek Thaak hai we will bring you the ground report from Hazrat Nizamuddin area of East Delhi. We will also try to find out the mood of the voters of Nizamuddin. Watch video for full details.