वोट बैंक जुटाने के लिए दिल्ली में अनियिमित कॉलोनियों को नियमित कराने पर राजनीति शुरू हो गई है. सभी पार्टियां वादों के झुनझुने के जरिए इन कॉलोनियों में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के दंभ भर रही हैं.