कोरोना के चलते चुनाव आयोग के लिए पांच राज्यों में चुनाव एक बड़ी चुनौती है. इसी के चलते चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इस पर बीजेपी नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसे हालात में काम करती आई है. इस बार भी करेगी. देखें और क्या बोले धामी.
BJP will win with huge margin in the state, says, Pushkar Singh Dhami, CM of Uttarakhand. The Election Commission of India has imposed a ban on physical rallies and roadshows till January 15 in light of the Covid-19 situation.