कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आजतक के कार्यक्रम में करोना वैक्सीन को लेकर कहा था कि आपकी बाहों में जो चवन्नी का निशान है वो कांग्रेस के शासन का है. अतीत में भी ऐसे बीमारी आई थीं. अभी तक जितनी सरकारें आई हैं, सबने फ्री टीका दिया है और जहां कोरोना का टीका बना है वो प्रयोगशाला कांग्रेस ने बनवाया है. इसलिए इसका श्रेय किसी एक आदमी को नहीं दिया जा सकता है. ये वैक्सीन देश की है ना की बीजेपी की. अपने इस बयान से गणेश गोदियाल चर्चा में आ गए थे. आजतक संवाददाता ने उत्तराखंड चुनाव पर उनसे खास बात की. देखें