scorecardresearch
 

Pauri Garhwal Election Results 2022 Live: सीट बदलने का मिला फायदा, पूर्व सीएम की बेटी ने हासिल की जीत

Pauri Garhwal vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: पौड़ी गढ़वाल के 6 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. सबसे ज्यादा फोकस कोटद्वार की सीट पर था. जहां से पूर्व सीएम की बेटी ऋतु खंडूरी भूषण मैदान में थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया है.

Advertisement
X
Ritu khanduri Bhushan
Ritu khanduri Bhushan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं
  • कोटद्वार से पूर्व सीएम की बेटी चुनाव जीती

Pauri Garhwal Assembly Election Results 2022: पौड़ी गढ़वाल जिले के अंदर 6 विधानसभा सीटें आती हैं. पहला- चौबट्टाखाल, दूसरा- कोटद्वार, तीसरा- लैंसडाउन, चौथा- पौड़ी, पांचवा- श्रीनगर और छठा- यमकेश्वर. जिले के 54.47 फीसदी लोगों ने इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और अब इस जिले की सीटों पर नतीजे आ चुके हैं.

Chaubattakhal Results 2022 - यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी. बीजेपी के सतपाल महाराज ने जीत हासिल की. उन्हें कांग्रेस के केशर सिंह से कड़ी टक्कर मिली. इस साल यहां 45.02 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि 2017 में यह आंकड़ा 46.91% के करीब रहा था.

Chaubattakhal Results 2022

Kotdwar Results 2022 - इस सीट से बीजेपी की ऋतु खंडूरी भूषण मैदान में थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया. बता दें कि पिछली विधानसभा चुनाव में वह यमकेश्वर सीट से विधायक चुनी गई थीं. ऋतु खंडूरी भूषण पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी हैं. ऋतु के खिलाफ कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह नेगी को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद कुमार भी मैदान में थे. इस विधानसभा चुनाव में 65.53 फीसदी में वोटिंग हुई है. जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा 68.67% के करीब था.

Advertisement

Kotdwar Results 2022

Lansdowne Results 2022 - यहां से कांग्रेस प्रत्याशी और हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत चुनाव हार गईं. बता दें कि लगातार दो बार के विधायक दलीप सिंह रावत को बीजेपी ने एक बार फिर टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने यहां से हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत को मैदान में उतारा था. वहीं आम आदमी पार्टी से नरेंद्र सिंह भी चुनावी मैदान में थे. इस बार 47.76 फीसदी लोगों ने वोट दिए. जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा 47.87% के पास रहा.

Lansdowne Results 2022

Pauri Results 2022 - बीजेपी के राजकुमार पोरी ने कांग्रेस के नवल किशोर को हरा दिया. इस सीट से भाजपा ने एक बार फिर राजकुमार पोरी पर विश्वास जताया था. कांग्रेस के नवल किशोर और आम आदमी पार्टी के मनोहर लाल भी मैदान में थे. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए इस बार 51.25 फीसदी लोग वोटिंग शामिल हुए थे. जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा करीब 52.26% रहा था. तब बीजेपी के मुकेश सिंह कोली ने इस सीट पर बाजी मारी थी.

Pauri Results 2022

Srinagar Results 2022 - इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्यशियों के बीच कड़ी टक्कर चली. श्रीनगर से शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को हरा दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने गजेंद्र सिंह चौहान को चुनावी दंगल में उतारा था. साल 2022 में यहां 59.34 फीसदी लोगों ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया. जबकि 2017 में यह आंकड़ा करीब 57.61% रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. धन सिंह रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार को 8,698 वोट से करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement

Srinagar Results 2022

Yamkeshwar Results 2022 - इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट रेणु बिष्ट ने कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह रावत और आम आदमी पार्टी के अविरल को हरा दिया. इस बार वोटिंग प्रतिशत- 53.56% दर्ज की गई. जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा 53.19% के पास रहा था. तब बीजेपी की ऋतु खंडूरी भूषण ने आईएनडी की रेणु बिष्ट को लगभग 9 हजार वोट से हराया था.

Yamkeshwar Results 2022

Advertisement
Advertisement