उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद मीडिया के सामने आए अखिलेश यादव ने कहा कि वो भी इस तरह की हार से हैरान हैं. अखिलेश ने कहा- सभाओं से जमकर भीड़ आई लेकिन परिणामों से हैरान हूं. हाइवे हमने भी बनाए शायद बुलेट ट्रेन के लिए जनता ने वोट किया है. उन्होंने तुरंत हार की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए कहा कि समीक्षा के बाद जिम्मेदारी तय होगी.अखिलेश की मानें तो लोगों ने और बेहतर भविष्य के लिए बीजेपी को वोट किया है और अब देखना है कि उनकी उम्मीदें पूरी होती हैं या नहीं. अखिलेश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा. बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि लोगों को समझाने से ज्यादा बहकाने से वोट मिलता है.