यूपी चुनाव में अब नजरें वाराणसी पर ठहर गईं हैं जहां पीएम मोदी शक्ति प्रदर्शन का मेगो शो कर रहे हैं. मोदी कल से तीन दिन तक वाराणसी में ही रहेंगे. कल यानी 4 मार्च को अखिलेश-राहुल और मायावती के भी चुनावी कार्यक्रम हैं. लेकिन उससे पहले आजतक ने वाराणसी की वो ग्राउंड रिपोर्टिंग की है जिससे आपको यहां के चुनावी मिजाज का अंदाजा लग जाएगा. ये ग्राउंड रिपोर्ट हमारे कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने की.