पांच राज्यों के चुनावों की तस्वीर साफ होने के बाद बीजेपी के सियासी विरोधियों के हौसले तो पस्त हुए ही हैं, पार्टी के भीतर भी मोदी के आलोचकों को रुख पलटने पर मजबूर होना पड़ा है.
शत्रु के सुर बदले
यूपी चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के भी सुर बदले हैं. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को बधाई दी. सिन्हा का कहना था कि मोदी एक जोशीले और गतिशील नेता हैं. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी सबसे बेहतरीन रणनीतिकार, दूरदृष्टा और शांतचित्त नेता बताया.
..the best strategist. visionary and cool, calm, composed National President! Congrats to the hard working cadres, workers, our people...2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 11, 2017
Heartiest & massive congratulations to our dashing, dynamic leader @narendramodi, whose energy and charisma is beyond compare and to....1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 11, 2017
पहले साधा था निशाना
जब वाराणसी में मोदी ने रोड शो किया था तो शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों पर निशाना साधा था. उनका आरोप था कि मोदी के रोड शो में भाड़े पर लोगों को जमा किया गया है. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा को इस बात का शिकवा था कि पूरे प्रचार के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया. उन्हें इस बात का भी मलाल था कि इस चुनावी जंग में लालकृष्ण आडवाणी को भी हाशिये पर रखा गया.