scorecardresearch
 

जीत के बाद 'खामोश' हुए शत्रु के बागी सुर, मोदी, अमित शाह की जमकर तारीफ

यूपी चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के भी सुर बदले हैं. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को बधाई दी.

Advertisement
X
BJP की जीत के बाद बदले शत्रु के सुर
BJP की जीत के बाद बदले शत्रु के सुर

पांच राज्यों के चुनावों की तस्वीर साफ होने के बाद बीजेपी के सियासी विरोधियों के हौसले तो पस्त हुए ही हैं, पार्टी के भीतर भी मोदी के आलोचकों को रुख पलटने पर मजबूर होना पड़ा है.

शत्रु के सुर बदले
यूपी चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के भी सुर बदले हैं. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को बधाई दी. सिन्हा का कहना था कि मोदी एक जोशीले और गतिशील नेता हैं. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी सबसे बेहतरीन रणनीतिकार, दूरदृष्टा और शांतचित्त नेता बताया.

पहले साधा था निशाना
जब वाराणसी में मोदी ने रोड शो किया था तो शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों पर निशाना साधा था. उनका आरोप था कि मोदी के रोड शो में भाड़े पर लोगों को जमा किया गया है. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा को इस बात का शिकवा था कि पूरे प्रचार के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया. उन्हें इस बात का भी मलाल था कि इस चुनावी जंग में लालकृष्ण आडवाणी को भी हाशिये पर रखा गया.

Advertisement
Advertisement