यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का रंग हर सीट पर चढ़कर बोला. यहां तक कि कांग्रेस के किले को भी बीजेपी ने भेद दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र की बात करें तो कांग्रेस की हालत बेहद खराब है.
अमेठी
अमेठी की पांच सीटों में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. अमेठी सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार गरिमा सिंह ने समाजवादी पार्टी के गायत्री प्रजापति को शिकस्त दी. वहीं सलोन सीट पर सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को हराया. तिलोई सीट पर बीजेपी ने बहुजन समाज पार्टी को हराया. जगदीशपुर सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को हराया. गौरीगंज सीट पर समाजवादी ने कांग्रेस को हराया. अमेठी में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.
रायबरेली
रायबरेली में 5 सीटें हैं. पांच सीटों में बछरावां और सरेनी की सीट बीजेपी ने जीतीं. जबकि हरचंदपुर और रायबरेली पर कांग्रेस को जीत मिली. एक सीट सपा के खात में गई. ऊंचाहार सीट पर सपा उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्यासी को हराया.