उत्तर प्रदेश चुनाव में धर्म एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. योगी सरकार का दावा है कि वो हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना कर रहे हैं और आगे भी हिंदू धर्म के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पहले की सरकारों ने हिंदू धर्म और उसकी अस्मिता को अनदेखा किया. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत के लिए धर्म ही एक जरूरी चीज है? एक तरफ जहां राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व में फर्क समझाते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ योगी सरकार हिन्दुओं के लिए लगातार काम करने का वादा कर रही है. बात धर्म पर ही नहीं टिकी बल्कि अब मथुरा पर भी सियासत तेज है. बीजेपी, समाजवादी पार्टी सभी मथुरा के मतदाताओं को साधने की कोशिश में लगे हैं. इस वीडियो में समझें ब्रज मंडल का गणित और चुनावी मैदान में धर्म का महत्व.
With the Uttar Pradesh elections approaching closer, the political fight has intensified. In this video, understand the political analysis of Mathura.