scorecardresearch
 
Advertisement

'न वो पार्टी रही, न वो सोच' देखें BJP में शामिल होकर कांग्रेस पर क्या बोले RPN सिंह

'न वो पार्टी रही, न वो सोच' देखें BJP में शामिल होकर कांग्रेस पर क्या बोले RPN सिंह

आरपीएन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर पीएम मोदी-सीएम योगी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की. परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी. वह बोले कि पीएम मोदी ने काफी कम समय में राष्ट्रनिर्माण का कार्य किया है. सिंह ने यह भी कहा कि यूपी में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है. वह आगे बोले कि मैं पूर्वांचल से आता हूं जिसका मुझे गर्व है. यहां डबल इंजन की सरकार ने काफी विकास कार्य किए हैं.

RPN Singh has joined the BJP from the Congress. RPN Singh said, for 32 years, I worked with Congress. It has changed. It is no longer the party it was. If the country is to be developed, it must be done under PM Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement